देहरादून. आज उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला (Harela festival) पर राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य (Governor Smt. Baby Rani Maurya) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अलग अलग स्थानों पर ने वृक्षारोपण कर राज्य में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य हरेला पर्व के अवसर पर राजभवन में रुद्राक्ष, नीम, आंवला, बेलपत्र, अशोक तथा जामुन के पौधे रोपे। राज्यपाल ने कहा कि हरेला पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता है और पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा।
‘हरेला’ पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीआरएफ बटालियन, जौलीग्रांट में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि हरेला (Harela festival) उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण लोकपर्व है, हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़ी है। कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला के तहत अनेक जरूरतमंदों की सेवा करने का सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री पी.वी.के. प्रसाद, अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अभिनव कुमार एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बुके की जगह पर पौधा भेंट करने का आग्रह
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपैड के निकट एमडीडीए सिटी पार्क में पौधरोपण किया तथा जनता से परिचितों को बुके की जगह पर पौधा भेंट करने तथा जल स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड का लोकपर्व हरेला सम्पन्नता, हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण का पर्व है। पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है इसलिए पौधरोपण केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहे, इसे जन-जन का कार्यक्रम बनाने के लिए लोगों को जागरूक करें।
यह भी पढ़ें… आगामी 60 दिनों में बनेंगे 70 लाख आयुष्मान कार्ड
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए 22 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र
स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत ने आज स्वास्थ्य निदेशालय सहस्त्रधारा रोड देहरादून में हरेला पर्व के पावन अवसर पर रुद्राक्ष का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में 22 मृतक आश्रितों को नौकरी का नियुक्ति पत्र वितरित कर सरकारी सेवा में आने पर बधाई दी,सभी नव नियुक्त कर्मियों को राज्य के विभिन्न जिलों में तैनाती दी जायेगी।