मुंबई. प्रवासी उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन काफल फाउंडेशन द्वारा आयोजित UPL 2022 का रंगारंग समापन रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम बेलापुर, नवी मुंबई में हुआ. देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन के बैनर तले आठ टीमों के बीच तीन दिन खेले गए रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला रविवार को उत्तरांचल समाज वेलफेयर एसोशिएशन (उस्वा)-उत्तरांचल मित्रडंडल भायंदर और देवभूमि संस्कृति कला मंडल थाणे के बीच खेला गया.
सैकड़ों उत्तराखंडी खेल प्रेमियों की उपस्थिति में खेले गए फाइनल मैच में उत्तरांचल समाज वेलफेयर एसोशिएशन (उस्वा)-उत्तरांचल मित्रडंडल भायंदर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवभूमि संस्कृति कला मंडल थाणे के बल्लेबाजों ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. देवभूमि संस्कृति कला मंडल थाणे का टास जीत कर पहले प्रतिद्वंद्वी टीम को 110 पर समेट गेंदबाजी का निर्णय सही साबित हुआ और आसानी से धमाकेदार बल्लेबाजी से लक्ष्य का पीछाकर 114 रन बनाकर ट्राफी अपने नाम कर दी.
फाइनल मुकाबले के बाद मैदान पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी, नवी मुंबई के भाजपा नेता गणेश नाईक, डॉ. राजेश्वर उनियाल सहित कई सामाजिक राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दौरान विजेता टीम देवभूमि संस्कृति कला मंडल थाणे व उपविजेता उस्वा यूएमडी को राज्यपाल के करकमलों से UPL 2022 की ट्राफी और पुरस्कार राशि का चेक सौंपा गया. इस दौरान राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी ने युवाओं के लिए इस तरह के आयोजन करने के लिए काफल फाउंडेशन की सराहना की और सभी विजेता व प्रतिभागी टीमों को बधाई दी.
तीन दिन चले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इनमें कमल बेलाल मैन आफ द सीरीज, ललित नेगी बेस्ट बॉलर, मनोज कोरंगा बेस्ट फील्डर, महादेव पुंडीर बेस्ट बल्लेबाज के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए कमल बेलाल मैन ऑफ मैच रहे.
मुंबई में उत्तराखंडी सामाजिक शख्सियत स्व. श्री योगेश्वर शर्मा और स्व. मनहर दसौनी जी को समर्पित उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2022 में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया. आयोजन समिति व काफल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुरेश राणा जी, सचिव श्री लक्ष्मण ठाकुर जी, कोषाध्यक्ष श्री महिपाल सिंह नेगी जी, ब्रांड अंबेसेडर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी श्री भरत लोहार जी और संयोजक श्री मनोज भट्ट ने यूपीएल 2022 को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.
ट्राफी वितरण समारोह में कई गणमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर उत्तराखंडी समाज के कई अतिविशिष्ट गणमान्य लोगों ने शिरकत की, जिनमें भवन निर्माता श्री माधवानंद भट्ट जी, श्री चामूसिंह राणा जी, नगरसेवक श्री बहादुर बिष्ट जी, श्री देवचंद जी, काफल फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री शंकर सिंह रावत जी, श्री हयातसिंह राजपूत जी, श्री अर्जुनसिंह रावत जी, श्री प्रदीप रावत जी, उद्योगपति श्री गिरवीर नेगी जी, श्री नरेंद्र जोशी जी, गढ़वाल भ्रातृ मण्डल के अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती, श्री सुशील कुमार जोशी जी, श्रीमती आनंदी गैरोला जी, श्री बी.डी. गैरोला जी, श्री मनोज रावत जी, श्री सुरेश काला जी, जगजीवन कन्याल जी, श्री गजेन्द्र गौड़ जी, श्री बुद्धि प्रसाद देवली जी, अभिनेता श्री ज्योति राठौर जी आदि उपस्थित रहे.
मुंबई के लोकप्रिय प्रोफेशनल कमेंटेटर लोकेंद्र ओझा व टीम की एंकरिंग व दक्ष टेक्निकल टीम के श्री अमित चंद, नवीन चंद और हरीश काला जी के कुशल संयोजन में हुए लाखों दर्शकों ने इन मुकाबलों को यूटयूब पर लाइव प्रसारण के जरिए देखा.
सामाजिक पहल को नया मुकाम दे रहा काफल फाउंडेशन
बता दें कि मुंबई में यूपीएल का यह 10वां आयोजन उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन काफल फाउंडेशन द्वारा किया गया. काफल फाउंडेशन सामाजिक पहलों के साथ उत्तराखंडी युवाओं को खेल भावना के जरिए समाज से जोड़ने की अनोखी पहल करता आया है. उत्तराखंड से कर्मभूमि मुंबई में आकर अपनी कड़ी मेहनत से हासिल शोहरत व आर्थिक संपन्नता के ऊंचे मुकाम को मुंबई की उत्तराखंडी शख्सियतें काफल फाउंडेशन के जरिए अपने सामाजिक दायित्वों के जरिए उत्तराखंडी समाज को समर्पित करने में सदैव अग्रणी हैं.
चाहे मुंबई में उत्तराखंडियों के सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने की बात हो, या उत्तराखंड के जरूरतमंद व अभावग्रस्त क्षेत्रों में शैक्षणिक उन्नयन के लिए ठोस पहल करने की बात, काफल फाउंडेशन मुंबई अपनी बड़ी भूमिका निभा रहा है.
काफल फाउंडेशन मुंबई के चेयरमैन श्री सुरेश राणा जी, सचिव श्री शंकरसिंह रावत जी, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह रावत जी के साथ अन्य ट्रस्टी श्री हयातसिंह राजपूत जी, श्री शेखर उपाध्याय जी, श्री अर्जुनसिंह रावत जी, श्री देवचंद जी, श्री गिरवीर नेगी जी, श्री मनोज रावत जी, श्री नरेंद्र जोशी जी, श्री कमल बिलाल जी, श्री अशोक मुरारी जी, श्री तरुण नेगी जी ने काफल फाउंडेशन के जरिए सामाजिक पटल पर नया आयाम स्थापित किया है. कोविड काल में काफल फाउंडेशन ने मुंबई ही नहीं, बल्कि देशभर में उत्तराखंडी समाज के जरूरतमंदों की सुध लेने के साथ उत्तराखंड के गांवों तक भी मदद का हाथ बढ़ाया. काफल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुरेश राणा जी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यूपीएल जैसे आयोजनों से प्रतिभावान उत्तराखंडी युवा राष्ट्रीय मंच तक पहुंचे.