टिहरी. प्रदेश के वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन एवं प्रभारी मंत्री, जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चन्द अग्रवाल हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु नगर पालिका परिषद, नरेन्द्र नगर तथा नगर पालिका परिषद, चम्बा पहुंचे.
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में थाना नरेन्द्रनगर से तहसील भवन तक तिरंगे के साथ रैली निकाली गयी. वहीं चम्बा में नई टिहरी रोड़ से मसूरी रोड़ मसीह अस्पताल तक तिरंगा के साथ हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से रैली निकाली गई. इस अवसर पर माननीय मंत्री ने चम्बा चौरह पर स्थित श्रीदेव सुमन की तथा वीसी गबर सिंह की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया, वहीं मसूरी रोड़ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान भी गाया गया तथा चम्बा मे आने-जाने वाले पर्यटकों को प्रभारी मंत्री द्घारा राष्ट्रध्वज भी वितरित किये.
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विनोद रतूड़ी, ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, नगर पालिकाध्यक्ष चम्बा सुमना रमोला, संजय नेगी, खेम सिंह चौहान, अतर सिंह तोमर, सुशील बहुगुणा, एसडीएम अपूर्वा सिंह, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ईओ नगर पालिए चम्बा शिव कुमार सिंह चौहान आदि उपस्थित थे.
नरेंद्रनगर में जागरूकता रैली
इससे पहले नरेंद्रनगर में आजादी के 75 वर्षगांठ के उपलक्ष में नरेंद्र नगर में हर घर झंडा हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई. इस कार्यक्रम में नरेंद्र नगर पालिका के अध्यक्ष व नरेंद्र नगर के सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा भी रैली निकाली गई, जिसमें सभी बीजेपी कार्यकर्ता सभी स्कूलों के टीचर भी शामिल रहे हर घर झंडा हर घर तिरंगा अभियान के चलते सभी नरेंद्र नगर नगर वासियों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार एसडीएम नरेन्द्र नगर देवेंद्र नेगी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अमरजीत कौर बीजेपी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा राणा विधानसभा संयोजक राजपाल पुंडीर नगरपालिका के समस्त सभासद व बीजेपी कार्यकर्ता सभी स्कूलों के अध्यापकों द्वारा भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया.
चिन्यालीसौड़ भी पहुंचे
सड़क भूस्खलन के बावजूद कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी मे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रतिभाग किया. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मा. वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन मंत्री, उत्तराखंड सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी प्रेम चन्द अग्रवाल ने चम्बा टिहरी गढ़वाल में आयोजित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रतिभाग करने के बाद चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान किया.
जनसंपर्क अधिकारी मा. मंत्री ताजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कण्डीसौड़ से आगे खांडगांव के पास सड़क भूस्खलन होने के कारण मा. मंत्री जी कुछ दूर पैदल चलकर नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी पहुंचे तथा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रतिभाग किया. हालांकि जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र टिहरी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क समय लगभग 05:10 बजे खुल गई.
उन्होंने बताया कि मा. मंत्री जी 14 अगस्त, 2022 को लंबगांव प्रतापनगर, कोटी कॉलोनी टिहरी, नगर पालिका परिषद टिहरी, मुनिकीरेती टिहरी में प्रतिभाग करेंगे.