बूढ़ाकेदार. शुक्रवार को रा.प्रा.वि. थाती, बूढ़ाकेदार में किन्डर गार्टन एजुकेशन अकादमी ने उत्साह के साथ हरेला पर्व मनाया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री किन्डरगार्टन एजुकेशन अकादमी थाती ने हरेला पर्व पर पौध रोपण किया.
हरेला पर्व आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि बालगंगा रेंज के वनाधिकारी रेंजर पूरन सिंह रावत व उनकी समस्त टीम आमंत्रित थी. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता सिंधवाल, सहायक अध्यापक प्रदीप पोखरियाल व बालवाटिका की कार्यकत्रियां इस भव्य कार्यक्रम में मौजूद रहे.
उत्तराखंड में हरेला पर्व श्रावण माह की एक गते यानि आज दिनांक 16 जुलाई को बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है, लेकिन उतराखण्ड सरकार के आदेशानुसार इस वर्ष हरेला पर्व की सरकारी छुट्टी घोषित होने के कारण समस्त विद्यालयों में कल शुक्रवार को हरेला मनाया गया.
बता दें कि उत्तराखंड में प्रकृति से जुड़ा हरेला लोक पर्व पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण पर्व है. इसी उद्देश्य से बूढ़ाकेदार में किन्डर गार्टन एजुकेशन अकादमी पिछले पांच वर्षों से बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा लगाते आ रही है और हर वर्ष हरेला उत्साह के साथ मनाया जाता है. अकादमी के संचालक सागर सुनार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वन विभाग बालगंगा रेंज थाती बूढाकेदार के रेंजर व समस्त टीम का आभार व्यक्त किया.