देहरादून. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा कल भराड़ीसैंण में गैरसैंण को उतराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह घबराई हुई सरकार का असमंजस में लिया गया निर्णय है.
श्री हरीश रावत ने कहा कि पहले से ही देहरादून अस्थाई राजधानी है और अब गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हो गई, तो स्थाई राजधानी कहां होगी. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की स्थाई राजधानी का निर्णय समय ने कांग्रेस के लिए छोड़ा हुआ है और कांग्रेस ही राज्य को स्थाई राजधानी देगी.
गैरसैण को उत्तराखण्ड की राजधानी @tsrawatbjp pic.twitter.com/iYaYWr4DwF
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 4, 2020