घनसाली। कल शनिवार को हिमालय ज्ञान विज्ञान संस्थान घनसाली टिहरी गढ़वाल के द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खंड के दूरस्थ व ग्राम पंचायत शिवपुरी में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय मरीजों को निशुल्क दवाइयां एवं मास्क सैनिटाइजर वितरित किए गए।
शिविर में विटामिन सी और जिंक सल्फेट की गोलियां भी कोरोना महामारी के दौरान बूस्टर डोज के रूप में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग मकान लाल बेसरियाल पूर्व विधायक प्रत्याशी घनसाली एवं सामाजिक कार्यकर्ता व रिवाज संस्था के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनु. विभाग प्रकाश चन्द्र एवं ग्राम प्रधान शिवपूरी, ग्राम प्रधान सेमल्थ सुधीर नौटियाल, ग्राम प्रधान ढाबसौड श्रीमती सुरजा देवी के द्वारा किया गया।
ग्राम शिवपुरी, चौंरा, ढाबसौड, सेमल्थ, इत्यादि गांवों में लगे इस स्वास्थ्य कैम्प में 343 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण की गई। इस अवसर पर संस्था के कोआर्डिनेटर , सत्यप्रकाश, डाक्टर पवन कुमाई, कृष्ण चन्द्र, कविंद्र आनन्द एवं ग्रामीण जनता मौजूद रही है।