घनसाली. कोरोना काल में विकासखण्ड भिलंगना के दूरस्थ गांवों में सेवा टीएचडीसी व सहयोगी संस्था रिवाज द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज संस्था द्वारा घनसाली तहसील के नजदीकी गांव रौंसाल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने डाक्टर से परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया.
यह भी पढ़ें.. सीएससी श्रीनगर में स्थापित होगा कैंसर केयर सेंटर
संस्था के समन्वयक सत्यप्रकाश डोंडियाल ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन का लक्ष्य भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव को लाभान्वित करना है. शिविर में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर वितरण कर सरकार द्वारा बताई जा रही कोविड गाइडलाइन ,जन औषधियों की जानकारी व टीकाकरण से के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.
संस्था द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल के अनुरोध पर कल बासर के दूरस्थ गांवों में अपनी हैल्थ टीम के साथ ग्राम पंचायत करणगांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान युवा, बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग जनों को निशुल्क दवा, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया. स्वास्थ्य कैंप में विटामिन सी और जिंक सल्फेट की गोलियां भी कोरोना महामारी के दौरान बूस्टर डोज के रूप में यूनिटी बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराई गई हैं.