चिनियालीसौड़.
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीआर मेडिकेयर चिन्याली सौड़ द्वारा महिलाओं के लिए रीड की हड्डी की बीमारियों की जांच के लिए देहरादून के डाक्टरों का शिविर पीपलमंडी में लगाया गया है. पहाड़ की जीवन चर्या में महिलाओं की खास भूमिका और बढ़ते कमर दर्द की शिकायत के बीच पहाड़ की महिलाएं कभी रोजमर्रा के कामों को विराम नहीं देतीं. आज के शिविर में महिलाओं के कमर दर्द की समस्या के समाधान के लिए जांच शिविर लगाया गया है. साथ ही पुरुष भी शिविर में जांच करा सकते हैं, लेकिन पहली प्राथमिकता महिलाओं को दी गई है.
ग्रामीण भागों की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए बीआर मेडिकेयर चिन्याली सौड़, पिछले कई सालों से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहा है. ग्रामीण भागों कई बार लोग नियमित स्वास्थ्य जांच न होने के कारण छोटी मोटी बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं और आगे चलकर जब ज्यादा अस्वस्थ होते हैं तो शहरों की तरफ निकल पड़ते हैं.
जांच के बाद पता चलता है कि वे जिस बीमारी को छोटी समझकर नजरअंदाज कर रहे थे, वही बीमारी रोग के रुप में उनके शरीर को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है. चिन्याली सौड़ के आसपास के गांवों के लोगों की स्वास्थ्य जांच सुविधा के लिए बीआर मेडिकेयर, गोपाल पैलेस पीपलमंडी, चिनियाली सौड़ में देहरादून के अस्थि रोग, हृयद रोग, बाल रोग, मधुमेह रोग, एनीमिया, न्योरो विशेषज्ञ चिकित्सकों को हर महीने यहां ले जाकर लोगों को चिकित्सा सलाह व विशेषज्ञ डाक्टरों की सलाह पर दवाई वितरित कर रहा है.
आज रविवार को विश्व प्रख्यात एवं अनेक पुरस्कारों से सम्मानित न्यूरो एवं स्पाईन (रीड की हड्डी) विशेषज्ञ डा. चरितेश गुप्ता चिनियाली सौड़ में आयोजित शिविर में लोगों के मस्तिष्क और रीड की हड्डी की जांच करने पहुंचे हैं. बीआर मेडिकेयर के श्री धनेंद्र कुमार जी ने इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है यह शिविर दिन 2 बजे तक चलेगा.