देहरादून. प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने विधानसभा (Uttarakhand Assembly) स्थित कार्यालय कक्ष में प्रदेश में भांग (Cannabis) के औषधीय उपयोग के सम्बन्ध में बैठक की।
बैठक में हैम्प (hemp) की खेती (Hemp farming) के लिए नियम, विनियम और उपनियम के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये। बैठक में कहा गया कि औषधीय उपयोग की मांग को लेकर अनेक फर्मों के प्रयासों को देखते हुए हैम्प (भांग) के औद्यानिकी कृषि को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा।
सरकार की (Uttarakhand Government) इस कार्य योजना से कृषकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, रोजगार में वृद्धि होगी और निवेशक भी निवेश के लिए प्रेरित होंगे। इस कार्य में चिकित्सा शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, आयुष विभाग के समन्वय से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सचिव कृषि हरबंस सिंह चुघ, निदेशक सगंध पौध केन्द्र (कैप) नृपेन्द्र सिंह चैहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।