अल्मोड़ा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को अल्मोड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा (Hemvati Nandan Bahuguna) की 104वीं जयंती पर जनसेवा आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं कृषक महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ₹256.75 करोड की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. बहुगुणा जी का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद देश को और विशेष रूप से अविभाजित उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने में अमूल्य योगदान रहा. वे पहाड़ के ऐसे महान नेता थे जिन्होंने उत्तराखण्ड के विकास हेतु अनेक कदम उठाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज अभूतपूर्व रूप से भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है.
सनातन संस्कृति का परचम विश्व में लहरा रहा है और हमारी आस्था के केन्द्रों का इतिहास और महत्व उसी गौरव के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है. इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, श्री चंदन रामदास, श्री सौरभ बहुगुणा, श्री सुबोध उनियाल, सांसद श्री अजय टम्टा आदि उपस्थित रहे.