नरेंद्रनगर. शुक्रवार को 46वाँ सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के पांचवें दिन रात्रि में सांस्कृतिक विभाग की टीमों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. रात्रि 9:30 बजे विक्की चौहान एंड सांस्कृतिक पार्टी हिमाचल के द्वारा पेश किए गए रंगारंग कार्यक्रम से पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में आए दर्शकों ने हिमाचली गीतों का भरपूर लुत्फ उठाया. विक्की चौहान की टीम ने चुरपुरा भै चुरपुरा.. गाया तो पंडाल में बैठे दर्शक झूमने लगे.
हिमाचल प्रदेश के विक्की चौहान के हिमाचली गानों में सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मेला अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, एसडीएम नरेंद्र नगर मेला सचिव देवेन्द्र नेगी, मण्डी समिति उपाध्यक्ष सिद्वार्थ राणा, झंकार म्यूज़िक बैंड, विकी चौहान का धरोहर डान्स ग्रूप एंकर संजय ठाकुर और साथी कलाकार पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे. मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा हिमाचली गायक विक्की चौहान को बेहतरीन कार्यक्रम देने के लिए सम्मानित किया गया