भायंदर. 15 अप्रैल 2022 से दिनांक 17 अप्रैल 2022 तक उत्तरांचल मित्र मण्डल, भायन्दर द्वारा एवं काफल फाउंडेशन के आपार सहयोग से तीन दिवसीय USCL-5 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बालासाहेब ठाकरे मैदान, इंद्रलोक में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में मुंबई के कोने कोने से उत्तराखंडी खिलाड़ियों ने सहभाग किया.
इस आयोजन को सफल बनाने क़े लिए मण्डल अध्यक्ष श्री अर्जुन रावत, महासचिव श्री सुरेंद्र भट्ट, कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी रावत, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप रावत एवं कार्यकारिणी क़े सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में हिमालय XI की टीम ने विजेता का खिताब जीता. उपविजेता के रूप में फ्रेंडस XI की टीम रही. तीसरे स्थान पर पोरी फाइटर्स एवं चौथे स्थान पर टिहरी TIGERS रही. मैन आफ द सीरीज से श्री राकेश कठायत को नवाजा गया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 40+ वर्ग की दो टीमों को भी खेलने का मौका दिया गया, जिसमे बद्री केदार XI की टीम विजेता रही.
बद्रीनाथ मंदिर के लिए दी ईनाम की राशि
आयोजकों ने कहा कि हमें खुशी है कि उत्तरांचल मित्र मंडल वसई द्वारा स्पॉन्सर की गई टीम हिमालय XI तीन दिवसीय मैच में प्रथम स्थान पर रही और उनकी टीम को 51000/ रुपए की ईनाम राशि तथा प्रथम पारितोषिक से भी नवाजा गया. हिमालय XI विजेता टीम क़े कप्तान श्री लक्ष्मण ठाकुर ने ईनाम राशि में से रुपए 33000/- उत्तरांचल मित्र मंडल, वसई को बद्रीनाथ मंदिर और समाज कल्याण केंद्र भवन निर्माण के लिए सहयोग के रूप में देने का निर्णय लिया.
5 संस्थाओं की रही भागदारी
इस आयोजन में मुख्यतः मुंबई उत्तराखंड समाज की 5 संस्थाओं द्वारा भी टीमों के माध्यम से भागदारी की गईं, जिनमें मुख्यतः उत्तरांचल मित्र मण्डल वसई उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन, नालासोपारा, गढ़वाल भातृ मंडल, जोगेश्वरी, उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर, देवभूमि संस्कृत कला मंडल ठाणे रही.
सामाजिक प्रतिनिधियों का रहा विशेष सहयोग
इस टूर्नामेंट में श्री महेश भट्ट जी, ग्लोबल आई कैचर श्री राकेश भट्टजी एवं श्रीमती उषा भट्टजी, नेगी डिजिटल श्री गिरवीर नेगी जी, जोश ब्रो श्री नरेंद्र जोशीजी, SVMT म्यूजिक श्री श्रीकांत तुली, श्रीमती विजय पंत तुली तथा SR फाइनेंस श्री राहुल तिवारीजी का विशेष सहयोग रहा.
कई गणमान्य रहे मौजूद
इस तीन दिन के मैच की लाइव कमेंटरी श्री लोकेन्द्र ओझा जी एवं श्री पंचम सिंह रावत ने की. आयोजन को मुंबई क़े अलग अलग स्थानों में बसे उत्तराखंडियों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ. मीरा भायन्दर शहर क़े पूर्व विधायक श्री नरेंद्र मेहता, मौजूदा विधायक श्रीमती गीता जैन, मीरा भायन्दर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रवि व्यासजी, उपमहापोर श्री हसमुख गहलोत ने अपने अपने ठंग से इस आयोजन को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और सफल आयोजन क़े लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी.
सामाजिक संस्था काफल फाउंडेशन ने इस आयोजन में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में पूरा योगदान प्रदान किया. उत्तराँचल मित्र मण्डल, भायन्दर के सभी आजीवन सदस्यों का इस आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया. उत्तराँचल मित्र मण्डल, भायन्दर द्वारा दिया गया नारा “खेल तो एक बहाना है, समाज को मिलाना है “काफ़ी सार्थक रहा.