पूर्व सैनिक कैप्टन केदार सिंह मालध्या जी ने विधायक जी को ध्यान दिलाया उनका जनता से किया गया वादा
घनसाली। घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हिंदाव- ग्यारहग़ांव हिंदाव की वर्षों से लंबित जनसमस्याओं पर पिछले महीनों हिंदाव के नागराज मंदिर जगदी गाड़ में एक चौपाल का आयोजन किया गया था।
इस चौपाल में क्षेत्र के माननीय विधायक शक्तिलाल शाह जी भी मौजूद थे, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने विधायक जी के गृह क्षेत्र की दोनों पट्टियों के लोगों ने अपने यहाँ की मूलभूत समस्याओं पर विधायक जी से सवाल पूछे थे। जिसमें घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने जनता को आश्वासन दिया था कि क्षेत्र में लंबित कार्य मई तक कर दिए जाएंगे।
मई बीतने को है और विधायक जी द्वारा शिलासौड़ सड़क के लिये किया गया वादा पूरा नहीं हुआ है, जिस पर क्षेत्रहितैषी लोग पुनः लामबंद होने लगे हैं।
पिछली चौपाल के आयोजन में शामिल और क्षेत्र के मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले पूर्व सैनिक कैप्टन केदार सिंह मालध्या जी ने इसी मुद्दे पर एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए विधायक शक्तिलाल शाह जी को उनके वादे का ध्यान दिलाया है।
कैप्टन मालध्या जी ने लिखा कि मैं विधानसभा क्षेत्र घनसाली के विधायक माननीय श्री शक्ति लाल शाह जी का ध्यान हमारी शिला सौड़ की रोड़ की तरफ़ आकृषित करना चाहता हूं कि इस रोड़ के टेंडर की प्रक्रिया में इतना लंबा वक्त क्यों लग रहा है? पहले तो टेंडर की ओपनिंग के लिए तीन तीन तारीखें बदली गई, जिसमें अधिकारियों के विशेषाधिकार का वास्ता देकर चुप कराया गया।
जनता की भलाई के लिए क्यों नहीं होता विशेषाधिकार का इस्तेमाल
अधिकारी विधायक जी को और विधायक जी अधिकारी को दोष दे रहे। मालध्या जी ने लिखा कि मेरी समझ में यह बात आज तक नहीं आई कि यह विशेषाधिकार का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए क्यों नहीं इस्तेमाल किया जाता है! जनता के कामों में खलल पैदा करने व चन्द लोगों के स्वार्थ के लिए ही क्यों इस्तेमाल किया जाता है!
खैर काफी अनुरोध के बाद टेंडर खुला तो अब फाइनेंशियल बिढ में एक महीने से ज्यादा का समय लग गया अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि आपके वादे के मुताबिक मई प्रथम सप्ताह तक कार्य शुरू हो जाना था। मालध्या जी ने कहा कि माना कि कोरोना के कारण कुछ देरी हो रही है, मगर इसका अर्थ यह भी नहीं है कि काम बिल्कुल ही बन्द कर दिया गया।
कार्यालय में ५०% लोगो के साथ काम का निर्देश सरकार की तरफ से हैं फिर इतने देरी क्यों? कोरोना का बहाना बनाकर विकास कार्यों को बन्द करना यह कहां तक जायज है।
मालध्या जी ने कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि इस पर संज्ञान लेते हुए कार्य में तेजी लाने का कष्ट करें। १५ मई चला गया अगले ५ जून २१ तक आपके व विभाग के पास समय है यदि ५ जून से तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो कर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो मजबूरन हमें फिर से ६ जून को चौपाल का आयोजन करना पड़ेगा, जिसके परिणाम की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आप व विभाग की होगी।