(प्रधानाचार्य उमाशंकर अंथवाल जी की ग्राउंड रिपोर्ट)
अंथवाल गांव. हिंदाव के देवलसेरा में चल रहा यज्ञ अब समापन की ओर है आज सोमवार को जलघड़ी और मंगलवार 18 फरवरी को यज्ञ का समापन है. इससे पूर्व रविवार को सप्तम दिवस में माँ जगदी भगवान लक्ष्मी नारायण के मंदिर में यज्ञ प्रधानाचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री, व्याकरणाचार्य जी द्वारा सम्पन्न हुआ. सप्तम दिवस में भगवान यज्ञ पुरुष का विवाहः वैदिक गौत्रोचार के द्वारा संपन्न किया गया.
हिंदाव क्षेत्र पर बनी रहती है मां जगदी की छत्रछाया : उमाशंकर अंथवाल
इस अवसर पर हजारों की संख्या में आए श्रदधालुओं को अपने सुंदर प्रवचनों के द्वारा आचार्य श्री उमाशंकर जी ने कहा कि जब कई जन्मों के भाग्योदय होते हैं, तब किसी देवस्थल में कथा और पुराणों के श्रवण का लाभ किसी व्यक्ति को प्राप्त होता है. भक्तों को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि 84 लाख योनियों के बाद ये पावन दुर्लभ मनुष्य शरीर मिलकर व्यक्ति को सत्कर्म करना चाहिए. अपने सत्कर्मों के जरिए सर्वप्रथम धर्म की रक्षा करें, प्रधानाचार्य ने कहा कि धर्म करो मगर धन के लिए नहीं- धर्मस्या याप वर्गस्य न्नार तोत्य यूप कल्पते….जिस धर्म को आप बचाएंगे वही धर्म आपकी सदैव रक्षा करेगा. आचार्य श्री उमाशंकर जी ने आगे मां जगदी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि हिंदाव की मां जगदी के प्रति आप सभी की अटूट आस्था इस क्षेत्र की संपन्नता का प्रतीक है. आचार्य श्री उमाशंकर जी ने कहा कि उत्तराखंड में तमाम आपदाओं, दुर्घटनाओं के बाद भी हिंदाव क्षेत्र की रैत प्रजा पर मां जगदी की छत्रछाया बनी रहती है.
दर्शनलाल आर्य ने लिया मां जगदी का आशीर्वाद
जगदी के यज्ञ में सातवें दिन ढोल-दमाऊं, मसकबाजे, रणसिघां की गर्जना के बीच समाजसेवी दर्शनलाल आर्य माँ भगवती जगदी के दर्शन करने नारायण मंदिर पहुंचे. उत्तराखंड के देवी देवताओं के परम भक्त समाजसेवी श्री दर्शनलाल आर्य जी के साथ ग्यारहगांव हिंदाव की जनता ने बड़ी संख्या में नारायण पहुंचकर यज्ञ में मां जगदी को नमन किया.
दर्जनों वाहनों, कई जोड़ी ढोल-दमाऊं, मसकबाजे, रणसिघां की गर्जना के बीच जब श्री दर्शनलाल आर्य देवलसेरा पहुंचे तो हिंदाव का आसमान गुंजायमान हो उठा. श्री दर्शनलाल आर्य का जगदी समिति ने भव्य स्वागत किया.दर्शनलाल आर्य को यज्ञ के प्रधानाचार्य आचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री जी से आपना आशीर्वाद दिया और कहा कि आगामी समय में मां जगदी की इस पावन भूमि से आप विधानसभा में यहां का प्रतिनिधित्व करेंगे. श्री दर्शनलाल आर्य ने 51000 हजार की धनराशि के माँ भगवती के चरणों में अर्पित की.