वसई. देशभर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. मुंबई में वसई से लेकर पनवेल तक प्रवासी उत्तराखंडी सामाजिक सस्थाओं ने होली मिलन समारोह आयोजित कर होली मनाई. वसई में उत्तरांचल मित्र मंडल ने श्री बदरी विशाल मंदिर परिसर में उत्तरांचली होली का आयोजन किया.
वहीं चारकोप कांदिवली, भाइंदर, नेरूल, पनवेल, बेलापुर, खारघर, कलंबोली सहित कई उपनगरों में प्रवासी संस्थाओं ने सामूहिक रूप से होली मनाई. इस बार देशभर में होली उत्सव पर कोरोना की दहशत देखी गई और लोग रंगों से बचते नजर आए. रंगों की जगह लोगों ने होली पारंपरिक लोक गीतों के साथ होली का त्यौहार मनाया.