दिल्ली. अलग अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, पर्यटक और छात्र आदि लोगों को अपने राज्य में वापस जाने की उम्मीद बढ़ गई है. कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है और आज गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन से अलग अलग राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी की राह आसान हो सकती है.
गृह मंत्रालय ने फंसे हुए लोगों के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है. नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करने और ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को वापस भेजने और लेने के लिए एक एसओपी की तैनाती करनी होगी. फिर यह अधिकारी अपने अपने राज्यों के लोगों को गांव जाने की व्यवस्था करेंगे.
लोगों की एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही गाइडलाइन के मुताबिक होगी और बसों को सैनेटाइज का लोगों की जांच व गांव पहुंच कर क्वारंटाइन में रहना होगा. उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के हजारों लोग अन्य प्रांतों में फंसे हुए हैं और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, राजनीतिक दलों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी से भी लोगों को गांव वापस बुलाने की मांग की थी. देखना होगा कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का उत्तराखंड सरकार पर भी असर पड़ता है या नहीं.
Ministry of Home Affairs (MHA) allows movement of migrant workers, tourists, students etc. stranded at various places. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/3JH2YPAuQU
— ANI (@ANI) April 29, 2020