चमियाला. रावत क्लीनिक विनकखाल के डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस) जनरल फिजिशियन के द्वारा क्षेत्र में कोविड-19 वचाव व रोकथाम के निशुल्क शिविरों को लगाने का क्रम जारी है और उनकी इस सामाजिक पहल का अब जगह जगह स्वागत हो रहा है. वे क्षेत्र के एक लाख के करीब लोगों को कोरोना वाइरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम के जरिए मास्क, होमियोपैथी दवा वितरित कर चुके हैं. इस पहल के लिए डा. गोविंद सिंह रावत को प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. बुधवार 11 जून को रावत क्लीनिक का 53वाँ निशुल्क शिविर व्यापार मण्डल चमियाला व नगर पंचायत चमियाला में लगा, जिसमें शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिविर में आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच की गई. इस दौरान होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 औषधि का वितरण किया गया.
शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती ममता पंवार जी अध्यक्ष नगर पंचायत चमियाला, श्री गोविंद सिंह राणा जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य चमियाला, श्री नत्था सिह रमोला जी अध्यक्ष व्यापार मंडल चमियाला, श्री शिवेंद्र रतूड़ी जी सभासद वार्ड नंबर 3, श्री बरफ सिंह पोखरियाल जी व्यापार मंडल सचिव चमियाला, श्री राजवीर सिंह रावत जी वार्ड सभासद 4, श्री राजेंद्र सिंह रावत सभासद, श्री कृष्णा देवी जी सभासद, श्री कविता तिवारी वार्ड सभासद, श्रीमती लक्ष्मी देवी पवार जी प्रधान पटणगांव, अध्यक्ष प्रधान संगठन भिलंगना श्री भजनियाल जी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
निशुल्क शिविर में सहयोगी श्री धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाडा, लोकेंद्र जोशी जी एडवोकेट घनसाली विजयपाल दोरियाल जी, नवेद्र सिंह रावत, गोकुल सिंह रावत, मंगल सिंह रावत, धन सिंह रावत, अमृत सिंह रावत खवाडा व पूरण परमार जी हैं. यह सभी शिविर श्री बचल सिंह रावत अध्यक्ष सिद्धपीठ ज्वालामुखी मंदिर विनकखाल व प्रबंधक वाइट वाल अकेडमी खवाड़ा के सौजन्य से लग रहे हैं. डा. गोविंद सिंह रावत ने नगर पंचायत चमियाला को धन्यवाद दिया, जिन्होंने covid-19 भिलंगना टीम को सम्मानित किया व सभी लोगों के आशीर्वाद का सौभाग्य मिला.