बूढ़ाकेदार। उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश से यहां की नदियां उफान पर हैं। बूढ़ाकेदार में धर्म बाल गंगा नदी उफन रही है। बुधवार को बारिश के कहर से बूढ़ाकेदार के कोट गांव में ढलान का मलबा कुछ घरों पर कहर बनकर टूटा है। तहसील घनसाली के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के ग्राम कोट में पहाड़ी से मलबा आने से कम से कम 10 मकानों के छतिग्रस्त होने का समाचार है।
गनीमत रही कि यहां कोई जनहानि इस घटना में नहीं हुई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कुछ पशु हानि होने की सूचना मिली है। राजस्व टीम मौके के लिये रवाना हो गई है। वहीं करंट और अन्य घटनाओं के बचाव के लिए UPCL को विद्युत ब्रेक डाउन के लिए सूचित किए जाने का समाचार है।
कोट के लिए टिहरी जिला प्रशासन की सभी यंत्रणाएं, जिनमें पशु चिकित्सा टीम आदि को भेजे जाने का समाचार है। यहां के सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी श्री सतीश रतूड़ी जी ने बताया कि मलबा आने से कुछ घर छतिग्रस्त हो गए हैं और सड़क पर खड़े कुछ वाहनों को भी छति पहुंची है। उमेश सिंह, सुंदर सिंह, जयेंद्रलाल, देवदास, दीपू, गोपाल लाल आदि के मकानों को भारी नुकसान की खबर है।