घनसाली. हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखंड के नौजुला हिंदाव की आराध्य देवी मां जगदी की जात 28 एवं 29 दिसम्बर 2021 को हो रही है. 28 दिसम्बर को अंथवालगांव में दिन जात एवं 29 दिसम्बर को शिलासौड़ की जात का आयोजन होगा.
इससे ठीक पहले हिंदाव के ही युवा गायक चंदन सिंह रावत ने मेरा मुलुक जगदीजात का सुंदर परिचय गीत यूट्यूब चैनल पुंडीर म्यूजिक पर प्रस्तुत किया है. युवा गायक चंदन सिंह रावत ने इस गीत में हिंदाव की जगदी जात में आने के लिए घनसाली से लेकर शिलासौड़ तक आने का उल्लेख अपने सुरों के जरिए कराया है.
जगदी जात गीत के साथ रास्ते में पड़ने वाले सभी गांवों और हिंदाव के गांवों को का परिचय कराया गया है. बता दें कि हिंदाव की जगदी पर उत्तराखंड के कई लोक गायक अपने गीतों को प्रस्तुत कर चुके हैं. इससे पहले प्रीतम भरत्वाण, बिक्रम कपरवाण, नंदा कैसेट, सोबन कैंतुरा, सीमा पंगरियाल आदि ने भी मां जगदी को अपने सुरीले स्वर समर्पित किए हैं. इसके साथ ही मां जगदी पर 2009 में पहली बार लिखित पुस्तिका गोविंद आर्य ने प्रस्तुत की थी. माना जाता है कि मां जगदी के इतिहास में पुस्तक के रूप में यह पहला लिखित दस्तावेज है.
इसके साथ ही संस्कृतिकर्मी फिल्म निर्माता चंदरसिंह कैंतुरा, अभिनेता ज्योति राठौर जगदी पर फिल्मांकन के जरिए जगदी के परिचय को विश्वस्तर पर कराने की पहल करते रहे हैं. बता दें कि इस बार जगदी की जात 28 व 29 दिसंबर को है और इस बार कोविड के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए अन्य स्थानों से आने वाले व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या PCR test report के साथ मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए अनिवार्यता रखी गई. उत्तराखंड के इतिहास में हिंदाव के नौजुला का यह एक ऐसा निजी मेला है, जो कभी साल में रुका नहीं और कोविड के दौरान जहां पिछली बार अनेक राज्य के मेलों को स्थगित करना पड़ा, वहीं यह एकमात्र जगदी जात मेला रहा, जो सदियों से निरंतर आस्था के साथ हर साल पूस महीने में आयोजित होता आ रहा है.