देहरादून. राज्य में शिक्षकों को दिया जाने वाला उत्तराखंड शिक्षा जगत का प्रतिष्ठित पुरस्कार ”शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2021” (Shailesh Matiani State Educational Award) का ऐलान कर दिया गया है. राज्य चयन समिति 25 फरवरी 2022 की बैठक में की गई संस्तुति के आधार पर महानिदेशक वियालयी शिक्षा, उत्तराखंड देहरादून के प्रस्ताव के अनुसार उत्तराखंड शासन के माध्यमिक शिक्षा अनुभाग ने राज्य के 13 जनपदों के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा, प्रशिक्षण से जुड़े 18 उत्कृष्ट शिक्षकों को यह पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
राज्य में शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार के लिए दिया जाने वाला यह पुरस्कार इस बार जनपद पौड़ी के स. अध्यापक श्री गबरसिंह बिष्ट, जनपद चमोली की प्र. अध्यापिका श्रीमती अंजना खत्री, जनपद उत्तरकाशी प्र. अध्यापिका श्रीमती सरिता, देहरादून से प्र. अ. श्री राजीव कुमार पांथरी, हरिद्वार से प्र.अ श्रीमती बीना कौशल., टिहरी जनपद से स. अ. श्री हृदयराम अंथवाल (Hridayram Anthwal), रुप्रप्रयाग से स. अ. श्री हेमंत कुमार चौकियाल, चंपावत से प्र.अ. मंजूबाला, बागेश्वर से स.अ. ललित मोहन जोशी, ऊधमसिंहनगर से स.अ. मोहनसिंह, नैनीताल से प्र.अ. नंदलाल आर्य, पिथौरागढ़ से प्र.अ. हरीशचंद्र पांडेय, अल्मोड़ा से प्र.अ. मनोज कुमार पंत को यह सम्मान दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र में जनपद उत्तरकाशी से प्रवक्ता दिवाकर प्रसाद पैन्यूली, पिथौरागढ से स.अ. दीपा खाती, अल्मोड़ा से प्रधानाचार्य श्रीमती तनुजा जोशी और हरिद्वार जनपद के रा.इ.का ज्वालापुर की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम राणा को राज्य के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है. वहीं प्रशिक्षण संस्थान के डा. अविनाश कुमार शर्मा, प्रवक्ता चंपावत को यह सम्मान दिया गया है.