टिहरी. आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ (har ghar tiranga) कार्यक्रम को लेकर जनपद टिहरी गढ़वाल में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार स्वतंत्रता दिवस खास तरीके से मनाए जाने हेतु लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उसका कारण है, घर तिरंगा कार्यक्रम.
जनपद के अन्तर्गत डे-एन.आर.एल.एम. के स्वयं सहायता समूह द्वारा झण्डे बनाये जा रहे हैं. विकास खण्ड चम्बा, जौनपुर, देवप्रयाग, प्रतापनगर और थौलधार की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अब तक 3160 झंडे बनाये गए हैं, जिसमें सेवा अवसर स्वयं सहायता समूह दिखोलगांव द्वारा अब तक 550, महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह स्यालसी द्वारा 450, जय नरसिंह स्वयं सहायता समूह कनियाडी द्वारा 360, प्रगति स्वयं सहायता समूह बागी द्वारा 1000 तथा राजेश्वरी आजीविका ग्राम संगठन दरोगी द्वारा 800 झंडे बनाये गए हैं. हर घर तिरंगा कार्यक्रम सभी विद्यालयों में उत्साह के साथ चल रहा है.
इस अवसर पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता शुरू की गई हैं. स्कूलों में प्रतिदिन रैलियों के माध्यम से जागरूकता का आयोजन हो रहा है. प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बीडीओ से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कल सोमवार तक 9000 से अधिक तिरंगे छात्रों के बीच वितरित किए गए.
जनपद में एक लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य
नरेंद्रनगर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा 1000 झंडे बांटे गए. नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों द्वारा जन जागरुकता हेतु नगर में रैली निकाल कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा झंडों का वितरण किया जा रहा है. जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा (har ghar tiranga) अभियान के तहत दिनाँक 13 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त, 2022 तक जनपद में एक लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
अभियान के तहत 83 हजार तिरंगे प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है. जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपदवासियों से राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, 2022 को अपने-अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के प्रति अपनी देशभक्ति एवं एकता का परिचय देने के साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की गई.