नवी मुंबई. रविवार को शिवसेना प्रमुख तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) जी व युवासेना प्रमुख तथा राज्य के पर्यावरण व पर्यटन मंत्री श्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर पनवेल, नवीन पनवेल के सैकड़ों उत्तर भारतीयों ने शिवसेना में प्रवेश किया.
शिवसेना जिला प्रमुख रायगड पनवेल श्री शिरीष घरत, श्री रामदास शेवाले महानगर प्रमुख एवं पनवेल तालुका प्रमुख, शिवसेना उत्तर भारतीय सेल के श्री सी.पी. प्रजापति व श्री रुपेश ठोंबरे (बिनधास्त), नवीन पनवेल शहर प्रमुख आदि के संयुक्त प्रयत्न से शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय खारघर में उत्तर भारतीय पदाधिकारियों सत्यनारायण शर्मा, प्रयाग शाह, जयप्रकाश जैसवाल, विनोद सिंह, रविंद्र प्रजापति, राजनाथ पासवान, सोनू प्रजापति, गोवर्धन प्रजापति, मुंशी पंडित, बाबूराम चौहान, रवि विश्वकर्मा, अनिल सिंह, विजय सिंह, अर्जुन पासवान, योगेंद्र पासवान, विकास शर्मा, रामेश्वर प्रजापति, बलबीर भारती, मानसिंह, अमरनाथ, सुनील, सर्वजीत भारती, श्याम यादव, उमेश पांडेय, श्याम केवट, चंदन गुप्ता, महेंद्र कुमार, रंजीत प्रजापति, अमित कुमार, धर्मराज चौहान आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिवसेना पक्ष में पक्ष प्रवेश किया.
इस अवसर पर महानगर समन्वयक गुरुनाथ पाटिल, विधानसभा समन्वयक प्रदीप ठाकूर, शिवसेना पदाधिकारी योगेश तांडेल, यतिन देशमुख, खारघर शहर उत्तर भारतीय सेल अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ शिवसैनिक गिरीश गुप्ता आदि शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इस अवसर पर रायगड जिला प्रमुख माननीय शिरीष घरत ने कहा कि सभी उत्तर भारतीयों को उचित मान सम्मान दिया जाएगा और शिवसेना में सभी हिंदी भाषियों को उचित प्रतिनिधित्व भी दिया जाएगा.
उत्तर भारतीयों की पहली पसंद बनी शिवसेना
इस अवसर पर पनवेल तालुका अध्यक्ष- शिवसेना उत्तर भारतीय सेल सी.पी. प्रजापति ने कहा कि अभी तो यह सिलसिला शुरू हुआ है आगे हजारों की संख्या में उत्तर भारतीय शिवसेना में शामिल होंगे. क्योंकि उनकी पहली पसंद शिवसेना बन गई है. उन्हें यह एहसास हो गया कि दूसरी पार्टियां अपने मकसद के लिए केवल उनका इस्तेमाल करती हैं और मकसद पूरा हो जाने के बाद उनको टिशू पेपर की तरह बाहर फेंक देती है.
उन्होंने कहा कि शिवसेना मात्र एक ऐसी पार्टी बन गई है जो उत्तर भारतीयों को सम्मान के दृष्टिकोण से देखती है. उन्होंने बताया कि केवल शिवसेना ही एक ऐसी पार्टी है जो उत्तर भारतीयों को मान सम्मान के साथ उचित प्रतिनिधित्व दे सकती है. उत्तर भारतीयों और हिंदूभाषियों का झुकाव बड़ी तेजी से शिवसेना की तरफ बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में शिवसेना पार्टी उत्तर भारतीयों की पहली पसंद बन जाएगी.
ज्ञात हो सी.पी. प्रजापति पूर्व एमटीएनएल सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं उनके शिवसेना में जुड़ने से हिंदी भाषियों में एक उत्साह सा आ गया है और उनका झुकाव शिवसेना की तरफ बढ़ने लगा है.