देहरादून. 2012 बैच के उत्तराखंड काडर के आईएएस मंगेश घिल्डियाल नियुक्ति अंडर सेक्रेट्री के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएमओ ने आईएएस मंगेश घिल्डियाल के अपॉइंटमेंट की हरी झंडी दे दी है. खबर है कि टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल की प्रतिनियुक्ति के लिए आदेश जारी हो चुका.
उत्तराखंड के जनपद टिहरी के जिलाधिकारी प्रदेश के बेहतरीन आईएएस अधिकारियो में एक मानें जाते हैं. इससे पूर्व वे रुद्रप्रयाग जनपद के जिला अधिकारी रहे. जहां आपदा के बाद तहस नहस हो चुके केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को उनकी कार्यशैली पसंद आई. घिल्डियाल आम लोगों मे बेहद लोकप्रिय हैं.
उधर, टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की पीएमओ में प्रतिनियुक्ति की खबर से जहां एक तरफ लोगों में खुशी की लहर है वहीं जनपद टिहरी के लोगों में मायूसी है. वर्षों से विकास के लिए तरसती टिहरी और ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन की जो उम्मीद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के आने से जगी थी, वह फिर खत्म हो गई है.
बता दें कि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी कोरोना काल में टिहरी के DM बने और उनका अधिकांश समय कोरोना से निपटने, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ठीक करने में ही बीत गया. अब कोरोना काल में ही टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नई प्रतिनियुक्ति से ग्रामीण इलाकों की कई व्यवसथाएं सुधारने की लोगों की उम्मीद पर धक्का लगा है.
यह भी पढ़ें…
DM की प्रतिनियुक्ति की खबर से टिहरीवासियों में मायूसी