मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई है. अब तक कोरोना 480 लोगों की जान देशभर में ले चुका है. कोरोना से संक्रमितों की संख्या जहां उत्तराखंड में 40 पहुंच गई हैं, वहीं महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार कर गया है.
मुंबई में ही कोरोना पीड़ितों की संख्या 2000 पार हो गई है. दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 का आंकड़ा पार कर चुकी है. मुंबई में नौसेना परिसर में 21 नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें से 20 आईएनएस आंग्रे पर तैनात हैं. इस ब्लॉक को क्वॉरन्टीन कर दिया गया है. इससे पहले सेना के भी आठ जवानों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.