मुंबई. कोरोनावायरस के बढ़ते संकट के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 30 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है. इंडिगो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी 30 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द कर दी है और जिन यात्रियों ने 30 अप्रैल तक की किसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा क्रेडिक शेल के तौर सुरक्षित रखा गया है.
इस पैसे से लोग अगले एक साल में किसी भी दिन यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकेंगे. यात्रियों ने जिस दिन टिकट बुक कराया था तब से अगले एक साल का समय मिलेगा. क्रेडिट शैल एक तरह का क्रेडिट नोट होता है. इसे कैंसिल किए गए PNR के बदले जारी किया जाता है. इसे भविष्य में बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. विमानन कंपनी एयर इंडिया भी 30 अप्रैल के बाद की तारीखों के लिए बुकिंग ले रही हैं. पिछले सप्ताह ही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अडवांस बुकिंग पर रोक लगाई थी.