ADVERTISEMENT
मुंबई. 2 साल के लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय सामान्य उड़ानें मुंबई सहित देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों से शुरु हो गईं. देश की प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो ने भी कई गंतव्यों के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी है. एयरलाइंस अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से 150 से अधिक मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू करेगी.
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें करीब दो साल से स्थगित थीं. इन दो वर्षों में विभिन्न देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया गया. इंडिगो ने कहा कि थाइलैंड के गंतव्यों के लिए परिचालन 27 मार्च से शुरू हो गया है.
एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन मुंबई सहित दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, अमृतसर, कोझीकोड, कोच्चि, चंडीगढ़, तिरुचिरापल्ली, तिरुवनंतपुरम और मेंगलुरु से होगा. एयरलाइंस के अंतरराष्ट्रीय गंतव्य दम्मम, कुवैत, अबू धाबी, शारजाह, जेद्दा, रियाद, दोहा, बैंकॉक, फुकेट, सिंगापुर, कोलंबो, दुबई, काठमांडू, मालदीव और ढाका हैं. प्रवक्ता ने कहा कि 150 से अधिक मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन अप्रैल में चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. इनके अलावा इंडिगो ने मस्कट और कुआलालंपुर के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. इन दोनों गंतव्यों के लिए परिचालन मई में शुरू होगा.