देहरादून. मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह जी ने आज फिर मीडिया ब्रीफिंग करते हुए सरकार द्वारा उद्योगों के संचालन के किए की अनुमति दिए जाने की जानकारी दी. मुख्य सचिव ने बताया कि 4747 उद्योगों को संचालन के लिए अनुमति दी गई है. इनमें 1 लाख 75 हजार श्रमिकों का नियोजन होगा. इनमें से बहुत सी इकाइयों ने काम शुरू कर दिया है.
ग्रामीण अंचलों में स्वयं सहायता समूहों विशेष तौर पर महिला स्वयं सहायता समूहों ने विषम परिस्थितियों में भी उल्लेखनीय काम किया गया है. 3580 स्वयं सहायता समूहों जिनके 12 हजार से अधिक सदस्य हैं, द्वारा 11 लाख मास्क तैयार कर संस्थाओं को उपलब्ध कराए गए हैं. कोविड-19 में जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने में बहुत से स्वयं सहायता समूह सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं. बहुत से स्वयं सहायता समूह, आर्थिक गतिविधियां कर रहे हैं. ऊधमसिंहनगर जिले के पहानिया में 600 से अधिक महिलाएं मूंज घास से हस्तशिल्प में काम कर रही हैं. इससे जाहिर होता है कि हमारे ग्रामीण अंचल ऊर्जा से परिपूर्ण हैं.
दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय न बुलाने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिव्यांग कर्मचारियों को सामान्य परिस्थितियों में सरकारी कार्यालयों में न बुलाने के निर्देश दिए हैं. यह जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि लाकडाउन-3 में सरकारी कार्यालयों को खोला गया है. इनमें अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. महिला कर्मचारी जो कि गर्भवती हैं या जिनके 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चे हैं, को सामान्य परिस्थितियों में कार्यालय आने से छूट दी गई है. इसी प्रकार 55 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को भी सामान्य परिस्थितियों में नहीं बुलाया जा रहा है.