देहरादून. राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को देहरादून में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘एक साल नई मिसाल’ का विमोचन किया एवं ग्राम तरला नागल में बनने वाले सिटी पार्क का भी शिलान्यास किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 16 घोषणाएं की जिनमें प्रमुख रूप से राज्य में मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षार्थी परिवहन योजना शामिल है. इसके तहत परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को उत्तराखंड में आने-जाने के लिए परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिवालीखाल से गैरसैंण तक के सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा व उत्तराखण्ड के लोकपर्वों (Folk festivals of Uttarakhand) उत्तरायणी (Uttarayani), फूलदेई (Fuldei), हरेला (Harela), ईगास (Egas), बूढ़ी दिवाली (Budhi Diwali) आदि को व्यापक पहचान दिलाए हेतु एक समेकित नीति बनाई जाएगी.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज का दिन कई अर्थों में विशेष है. आज के दिन देवभूमि की जनता द्वारा अपनी आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए चुनी गई सरकार का एक वर्ष पूर्ण हुआ है. आज हमारा उत्तराखण्ड ‘उत्कृष्ट उत्तराखण्ड’ बनने की राह पर अग्रसर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वे जनहित में कोई फैसला लेते हैं, तो सबसे पहले समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के चेहरों को ध्यान में रखते हैं, इससे निर्णय लेने में आसानी होती है. लोगों का विश्वास ही हमारी प्रेरणा है, उनके इस विश्वास को हमें और अधिक मजबूत करना है. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, विधायक श्री खजान दास, श्री विनोद चमोली, श्री उमेश शर्मा काऊ, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, सचिव श्री शैलेश बगोली, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी आदि उपस्थित रहे.