हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (satpal maharaj) ने अपने हरिद्वार दौरे के दौरान श्री प्रेमनगर आश्रम में हरिद्वार तथा देहरादून के निकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (International airport ) बनाए जाने के संबंध में सचिव पर्यटन विभाग श्री दिलीप जावलकर जी तथा हरिद्वार के ज़िलाधिकारी श्री सी. रविशंकर जी के साथ एक बैठक में प्रतिभाग किया।
बैठक में तय किया गया कि ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाए, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए उपयुक्त भूमि का चयन करेगी। तत्पश्चात इसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रस्तुत करेगी। यह समिति, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हेतु 5 किलोमीटर लंबी तथा आधा किलोमीटर चौड़ी पट्टी भूमि की खोज करेगी। इस प्रस्तावित हवाई अड्डे को इस प्रकार से बनाया जाएगा ताकि यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी संचालित की सकें।
बोइंग-777 जैसे बड़े विमान भर सकेंगे उड़ान
एयर बस-380 तथा बोइंग-777 जैसे बड़े विमान भी यहां पर उतर व यहां से उड़ान भर सकें। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन जाने के पश्चात राज्य में न केवल पर्यटन, तीर्थाटन एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा, अपितु स्थानीय लोगों एवं युवाओं को रोज़गार के सुअवसर भी प्राप्त होंगे।