(रिपोर्ट सहयोग श्री केदारसिंह मालध्या जी प्रबंधक जगदी समिति)
अंथवालगांव. उत्तराखंड के टिहरी जनपद के पट्टी हिंदाव में मां जगदी के महायज्ञ की पूर्णाहूति भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में 18 फरवरी 2020 को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. इस अवसर पर देवी देवताओं ने जौ जस के ज्यौंदाल रूपी मोती देकर क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद दिया. समापन अवसर पर अंथवाल गांव के देवलसेरा मंदिर में हजारों की संख्या में जगदी भक्त उमड़ पड़े. पूरे नौ दिन तक महायज्ञ के प्रधानाचार्य उमाशंकर अंथवाल जी द्वारा यज्ञ को सफलता पूर्वक विधि विधान से संपन्न कराया गया.
समापन अवसर पर आचार्य श्री उमाशंकर ने सभी को आशीर्वाद दिया. माँ जगदी भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर, देवलसेरा में प्रत्येक 12 साल में होने वाला यह महायज्ञ 10 फरवरी 2020 से प्रारंभ हुआ था. जगदी के महायज्ञ में हजारों श्रदधालुओं ने 9 दिन तक लगातार यहां आकर मां जगदी और भगवान लक्ष्मी नारायण का आशीर्वाद लिया. इस बार महायज्ञ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण के सौजन्य से एक बहुउद्देशीय शिविर भी देवलसेरा में लगा. जगदी महायज्ञ-2020 में यज्ञ के प्रधानाचार्य उमाशंकर अंथवाल थे. जगदी महायज्ञ में प्रधानाचार्य उमाशंकर अंथवाल जी के साथ हरिशंकर अंथवाल, राजेंद्र प्रसाद उनियाल- हडियाणा, श्री सत्या प्रसाद- पुरवाल गांव, अंथवाल गांव, कुलणा, समनगांव व भौणा के 57 अन्य विध्वान ब्राह्मणों ने पूजा पाठ में सहकार्य किया.
जगदी समिति की मुख्य कार्रकारिणी पर है संचालन की जिम्मेदारी
हिंदाव के नौज्यूला के पंचों की जगदी समिति की मुख्य कार्रकारिणी जगदी जात एवं जगदी से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिसमें पुजारी- श्री यशोदानंद थपलियाल, बाकी- श्री रघुवीर सिंह नेगी, श्री सतेसिंह राणा- अध्यक्ष, श्री केदारसिंह मालध्या- प्रबंधक, श्री कुंवरसिंह कुंवर-सचिव, श्री शूरवीर सिंह रावत-कोसाध्यक्ष, श्री सुंदर सिंह कैंतुरा- उपाध्यक्ष, श्री धर्मसिंह रावत-उपप्रबंधक के रूप में शामिल हैं. जगदी समिति मुख्य कार्यकारिणी के अलावा अन्य साधारण सदस्यों में श्री फतेसिंह राणा, श्री मातवर सिंह राठौर- पलियाल गांव, श्री प्रबल सिंह नेगी- मालगांव, श्री विरेंद्र रावत- मैधवाण गांव, श्री भगवान सिंह पंवार- सरपोली, श्री जयपाल सिंह रावत, श्री सुमेर सिंह रावत- संतवाण गांव, श्री शिवसिंह नेगी, श्री रामसिंह पंवार- चटौली, श्री विक्रम सिंह राणा, श्री मदन सिंह नेगी- सौण्याटगांव, श्री शूरवीर सिंह कुंवर- कुराणगांव, श्री दरमान सिंह राणा, श्री महावीर राणा- बगर, श्री चैतसिंह नेगी- सरबागी, श्री हुकुमसिंह रावत, श्री ज्ञानसिंह राणा- भौणा, श्री सुरेंद्र कैंतुरा, श्री भगवान सिंह कैंतुरा- महरगांव, श्री पूर्णसिंह नेगी, श्री राजेंद्र नेगी-अदवाणगांव, श्री विरेंद्र रावत-रतगणा, श्री जयचंद्र प्रसाद, श्री जयकृस्ण प्रसाद- अंथवाल गांव आदि क्षेत्र के सक्रिय लोग शामिल हैं. जगदी समिति के ढोल वादक श्री जिया लाल और श्री मनोहरी लाल है.
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का रहा मुख्य सहयोग
मां जगदी के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुंवरसिंह नेगी- मालगांव, पूर्व प्रधानाचार्य श्री कर्णसिंह रावत- लैणी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सिंह रावत- भौणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राजेश अंथवाल- अंथवाल गांव व नौज्यूला के सभी ग्रामसभा के प्रधानगणों, पूर्व प्रधान व सदस्यों का अहम सहयोग रहा. 9 दिन तक चले महायज्ञ में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक शक्तिलाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण, जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण, प्रमुख श्रीमती बसुमति घनाता, समाजसेवी श्री दशर्न लाल आर्य आदि ने यहां पहुंच कर मां जगदी का आशीर्वाद लिया.
उल्लेखनीय है कि मां जगदी 6 जनवरी से नौज्यूला के गांवों के भ्रमण पर रही और इस दौरान हिंदाव में भारी बर्फबारी के बावजूद जगदी समिति ने निर्धारित समय पर यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया. यज्ञ के समापन अवसर पर प्रधानचार्य उमाशंकर अंथवाल जी ने अपने पूज्य माता को प्रणाम कर अपने गुरुजनों, जगदी समिति का आभारः प्रकट किया और यज्ञ में सहयोगी सभी ब्राह्मणों का धन्यवाद दिया. साथ ही जगदी समिति ने भी सभी प्रधानाचार्य जी, क्षेत्रवासियों, सभी ब्राह्मणों, बाकियों आदि का आभार व्यक्त किया.
दर्शनलाल आर्य ने लिया मां जगदी का आशीर्वाद
जगदी के यज्ञ में सातवें दिन ढोल-दमाऊं, मसकबाजे, रणसिघां की गर्जना के बीच समाजसेवी दर्शनलाल आर्य माँ भगवती जगदी के दर्शन करने नारायण मंदिर पहुंचे. उत्तराखंड के देवी देवताओं के परम भक्त समाजसेवी श्री दर्शनलाल आर्य जी के साथ ग्यारहगांव हिंदाव की जनता ने बड़ी संख्या में नारायण पहुंचकर यज्ञ में मां जगदी को नमन किया. दर्जनों वाहनों, कई जोड़ी ढोल-दमाऊं, मसकबाजे, रणसिघां की गर्जना के बीच जब श्री दर्शनलाल आर्य देवलसेरा पहुंचे तो हिंदाव का आसमान गुंजायमान हो उठा. श्री दर्शनलाल आर्य का जगदी समिति ने भव्य स्वागत किया. दर्शनलाल आर्य को यज्ञ के प्रधानाचार्य आचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री जी से आपना आशीर्वाद दिया और कहा कि आगामी समय में मां जगदी की इस पावन भूमि से आप विधानसभा में यहां का प्रतिनिधित्व करेंगे. श्री दर्शनलाल आर्य ने 51000 हजार की धनराशि के माँ भगवती के चरणों में अर्पित की.