देहरादून. उत्तराखंड फिल्म जगत में अपनी चुलबुली अदाओं से गुलजार करने वाली रीना रावत के असमय चले जाने से गम के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे कि कल रात पुष्पा छोरी के अभिनेता जयपाल नेगी की मौत की खबर ने उत्तराखंड के लोगों और उत्तराखंड कला जगत को एक बार फिर शोक में डुबो दिया है.
उत्तराखंड के अभिनेता जयपाल नेगी का दिल्ली में निधन हो गया है. कल सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से उन्हें दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही नेगी ने दम तोड़ दिया. जयपाल नेगी उत्तराखंड के जाने-माने एक्टर थे. वह कई सुपरहिट गढ़वाली गीतों में अभिनय कर चुके हैं. जयपाल मूल रूप से पौड़ी के संगलाकोटी के रहने वाले थे जो हाल के दिनों में अपने दिल्ली आवास पर रह रहे थे. बता दें कि सुपरहिट गढ़वाली वीडियो गीत ‘पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, लगदी छै तु बड़ी कमाल की’ में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रीना रावत के साथ जयपाल नेगी ने अभिनय किया था.
गायक गजेंद्र राणा ने जताया दुःख, कहा उत्तराखंड कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति
जयपाल नेगी के असमय चले जाने से गायक गजेंद्र राणा ने गहरा दुःख जताया है. गायक गजेंद्र राणा ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता मेरे परम मित्र जयपाल नेगी हमारे बीच नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उन्होंने लिखा कि रीना रावत भी हमें छोड़कर चली गयी थी और अब जयपाल नेगी की खबर ने झकझोर करके रख दिया है. ऐसी प्रतिभा को खोना उत्तराखंड कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जयपाल बहुत ही नेक दिल व मिलनसार इंसानों में एक थे. जयपाल विश्वास नहीं हो रहा यह सत्य है. मानवजाति इतिहास में इस मनहूस वर्ष 2020 को कभी नही भूल पायेगी.
उत्तराखंड सरकार से कलाकार के परिवार को आर्थिक मदद की मांग
गायक गजेंद्र राणा ने उत्तराखंड सरकार से जयपाल नेगी के परिवार की मदद की मांग की है. क्योंकि स्वर्गीय जयपाल नेगी जी ने 25-26 साल लगतार अपनी संस्कृति को दिये हैं.
उल्लेखनीय है कुछ महीने पहले 12 मार्च को रीना रावत का भी निधन हो गया था. रीना रावत की मौत हृदय गति रुक जाने से हुई थी. रीना रावत ने जयपाल नेगी के साथ गायक गजेंद्र राणा के लोकप्रिय गीत पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, वीडियो गीत में अपना जलवा बिखेरा था और युवा दिलों में राज कर उत्तराखंड सिनेमा जगत में अपनी गहरी पैठ बनाई थी. रीना रावत ने अन्य कई उत्तराखण्डी एलबमों औऱ फिल्मों में भी अभिनय किया था.
जयपाल नेगी जी बहुत ही हंसमुख कलाकार थे, आपका इस तरह चले जाना बेहद दुखद है. आप बहुत ही हंसमुख थे परमेश्वर आपको अपने शरण में स्थान दे.
-गायक सूर्यपाल श्रीवाण
संगीतकार शैलू ने जताया असहनीय दुख
उत्तराखंड के कला जगत के एक विरष्ठ कलाकार जयपाल नेगी के असमय चले जाने से उत्तराखंड के उभरते संगीतकार शैलू ने असहनीय दुख जताया है और भगवान से दिवंगत आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की है.