दिल्ली। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर सामरिक महत्व को देखते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन ब्रॉडगेज की स्वीकृति तथा जखोली, रुद्रप्रयाग में स्वीकृत सैनिक स्कूल की अवस्थापना सुविधाओं के लिए केन्द्रीय सहायता का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन और नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित होने के कारण यह रेल लाइन सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से उनके स्तर से भी टनकपुर-बागेश्वर ब्रॉडगेज लाइन की स्वीकृति के लिये संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया।