टिहरी. जाखणीधार ब्लॉक (Jakhanidhar Block) में स्वास्थ्य विभाग का जन आरोग्य अभियान की शुरुआत हो गई. प्रदेशभर में सात सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले आरोग्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य देखभाव करेंगे. इस दौरान गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड (ayushman card) के माध्यम से निशुल्क उपचार हेतु सलाह भी देंगे.
जाखणीधार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव (Primary Health Center Nandgaon) में ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी (Sunita Devi) ने जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना अटल आयुष्मान शुरू कर हर व्यक्ति को साल में पांच लाख तक के निशुल्क उपचार की सुविधा दी है.
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया. चिकित्साधिकारी डा. अरविंद आर्य, डा. अभिषेक सिंह फिरमाल ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सात सितंबर से दो अक्तूबर तक अभियान चलाया जाएगा. अभियान में एएनएम, आशा से लेकर अन्य कर्मी घर-घर जाकर बीपी, सुगर, आंखों की जांच, टीबी, हिमोग्लोबिन आदि की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी देंगे. इस अवसर पर ब्लॉक कार्यक्रम समन्वयक दीपक पुरोहित, डा. अनीशा रमोला, डा. विमल, रतन लाल, राजेश सिंह, दीक्षा, मयूरी, अनूज परमार, शूरवीर लाल, मदन मोहन कनौजिया आदि उपस्थि थे.