देहरादून/मुंबई. देशभर में कारोना के बढ़ते प्रकोप के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने राज्य में 31 मार्च तक लाकडाउन का ऐलान कर दिया है. इस दौरान खाद्यान्न, दवाइ, फल सब्जियों की दुकानें, बैंक, अस्पताल, एटीएम, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दूध, अखबार, ई कामर्स डिलीवरी, पुलिस, पानी के कार्यालय आदि खुले रहेंगे.
लाकडाउन के दौरान राज्य में आवाजाही, अंतराज्यीय सीमाएं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, दुकानें, माल्स, शापिंग काम्पलेक्स, कार्यालय, फैक्ट्री, वर्कशाप, गोदाम आदि बंद रहेंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने सुबह ही एक टीवी चैनल पर इस बात का इशारा किया था. इस दौरान राज्य में अत्यावश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.
मुख्यमंत्री ने और कहा था कि आश्यकता पड़ी तो उत्तराखंड में भी लाकडाउन किया जाएगा. अभी जनता जनता कर्फ्यू के बीच सरकार ने अब जनता कर्फ्यू 31 तक बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने कहा था कि मैं पंजाब और राजस्थान की सरकारों द्वारा लिए गए लाकडाउन के निर्णय का स्वागत करता हूं.
We’ve decided that inter-city&inter-state bus services will remain suspended till 31 March. People should travel minimum during the lockdown, they should not rush from the city or village they are living in at present to other places: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat.#COVID19 https://t.co/rbxUfNMcXp
— ANI (@ANI) March 22, 2020
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में 31 मार्च तक लाकडाउन का ऐलान कर दिया है. पहले सिर्फ मुंबई, पिंपरी चिंचवड़, नागपुर, पुणे में लाकडाउन था अब पूरे महाराष्ट्र में लाकडाउन रहेगा.
I would like to request everyone to continue #JanataCurfew till tomorrow morning. Number of cases has increased considerably. I have no option left but to apply Section 144 in Maharashtra. No flights outside of India will be allowed to land in Mumbai: Maharashtra CM pic.twitter.com/toc4GrKNaS
— ANI (@ANI) March 22, 2020