घनसाली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनता कर्फ्यू को देशभर में जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. लोग आज घरों में ही सिमट गए हैं और कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए पूरा देश प्रतिबद्ध है. उत्तराखंड के सभी क्षेत्रों में सड़कों पर सन्नाटा है. माना जा रहा है कि यह वायरस अधिकतम 8 से 12 घंटे तक जीवित रहता है और इस दौरान कोई इसके संपर्क में नहीं आया तो यह स्वत: मर जाता है. इसीलिए जनता कर्फ्यू के जरिए कोरोना से निपटने का यह उपाय इस बीमारी को खत्म करने का कारगर हथियार होगा. देशभर में आज पूरी तरह लाकडाउन है.
इधर, मुंबई में लोकल ट्रेन को आम लोगों के लिए आज से बंद है. 31 मार्च तक मुंबई की लाइफ लाइन सिर्फ अत्यावश्यक सेवा में लगे लोगों के लिए ही चल रही है.आज लोकल ट्रेनें सिर्फ 60 प्रतिशत ही चल रही हैं. मुंबई में अत्यावश्यक सेवा में सरकार द्वारा चिन्हित क्षेत्रों के लोगों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई है. मेडिकल इमरजेंसी में लगे लोगों, बैंक आदि सेवाओं में लगे लोगों को ही ट्रेन में जाने की अनुमति होगी.
मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और राज्य पुलिस के जवान कार्ड देखकर ही यात्रियों को जाने की अनुमति दे रहे हैं. राज्य सरकार की बार बार की अपील के बाद भी मुंबई की लोकल में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी. मुख्यमंत्री ठाकरे की अपील के बाद भी कई निजी संस्थान अपने कर्मियों को राहत नहीं दे रहा थे. अंतत: लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने कल लोकल ट्रेन सेवा को सिर्फ अति आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों के लिए ही शुरू रखने का ऐलान किया.