हिंदाव. उत्तराखंड के फिल्म अभिनेता ज्योति राठौर ने कोरोना से बचाव और रोकथाम को लेकर अपनी बात रखी है. अभिनेता ज्योति राठौर ने कहा कि देशभर में कोरोना महामारी के बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान में केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों का सभी को पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां तक उत्तराखंड की बात है उत्तराखंड को प्रकृति ने पहले ही सोशल डिस्टेंस का फार्मूला बरदान में दिया है.
अपनी माता के निधन के बाद माता की क्रियाविधि के लिए अपने गांव ग्राम पंगरियाना, हिंदाव पहुंचे अभिनेता राठौर जी भी लाकडाउन के कारण आजकल गांव में ही हैं और सरकार के निर्देशों के पालन करने के लिए गांव वालों को जागरूक भी कर रहे हैं.
श्री राठौर ने कहा कि गांव में लोग अब पहले से बहुत जागरूक हैं और जो लोग प्रदेशों से गांव की ओर आए हैं लोग खुद ही उन्हें अलग रहने की सलाह दे रहे हैं. श्री राठौर ने कहा कि गांवों में सोशल डिस्टेंस हमारी सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा रहा है और पुराने जमाने में भी जब महामारी या संक्रामक रोग गांव में फैलते थे, तब भी लोग सोशल डिस्टेंस से ऐसे रोगों से परिवारजनों, गांव और समाज को बचाते थे.
अभिनेता राठौर ने कहा कि ऐसी महामारी रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र है और जनता ने जिस तरह से बीते सप्ताह में माननीय प्रधानमंत्री जी व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन किया है उसी तरह से और दो सप्ताह जिम्मेदार नागरिक के तौर पर पालन किया जो हम जल्द इस महामारी की जद से मुक्त होंगे.