चमियाला. रावत क्लीनिक विनयखाल डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस ) के द्वारा केमर पट्टी के सीमांत व दूरस्थ गांव कांगड में 37वाँ निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर लाभ लिया. दिनांक 19 जून 20 को रावत क्लीनिक विनयखाल डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस )के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ग्रामवासियो की निशुल्क थर्मल स्कीनिग व ( बूस्टर डोज रोग ) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 वितरित की गई.
यह होम्योपैथी औषधि covid-19 के बचाव के लिए सभी महिलाओं, पुरुषों, बच्चों को दी गई. इस अवसर पर लोगों को करोना महामारी से बचाव व सावधानी के लिए जागरूक किया गया. यहां आए सभी लोगों को मास्क भी दिए गए.
डॉक्टर गोविंद रावत जी के पिता श्री बचल सिंह रावत, अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर विनकखाल की पहल से लगे 37वें शिविर में उपस्थित ग्राम सभा कांगड़ा के प्रधान श्री संजय पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा देवी पंवार, उपप्रधान श्री लक्ष्मी प्रसाद, पूर्व प्रधान कमला देवी आशा कार्यकर्ती लक्ष्मी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता डबल सिंह पवार, आंगनवाड़ी बहन आरती देवी, चंद्रमा देवी और सामाजिक कार्यकर्ता पूर्ण सिंह परमार अणुवा आरगढ, वार्ड सदस्य पिंकी देवी, गुड्डी देवी, बलवीर सिंह पवार अध्यापक कांगड़ व समस्त गणमान्य लोग मौजूद रहे. निशुल्क शिविर को सफल बनाने में टीम के सदस्य धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाडा, गोकुल सिंह रावत, नवेद्र सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, धन सिंह रावत खवाडा बासर आदि का मुख्य सहयोग रहा.