देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कल सचिवालय में कांवड़ यात्रा के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक कर आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही COVID 19 के डेल्टा प्लस वैरिएन्ट पाए जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श भी किया गया।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हरिद्वार कुंभ के चलते बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे और सरकार के कुंभ मेला आयोजन के निर्णय को लेकर कई सवाल उठे थे। हरिद्वार कुंभ से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है।