देहरादून। आज विधानसभा स्थित कार्यालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग सचिव व उच्च अधिकारियों की समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में समस्त जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 15 जुलाई तक किसी भी हाल में कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों का डाटा पूर्ण कर जिलाधिकारी कमेटी से मंजूर करवा लें ताकि शीघ्र मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना योजना का शुभारंभ हो सके।
जिन जिला प्रोबेशन अधिकारियों ने आज वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग नही किया उनका स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही किये जाने को सचिव महिला सशक्तिकरण श्री हरि सिंह सेमवाल जी को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के संबंध में समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों से लाभार्थियों की संख्या व किट सामग्री को शीघ्र ब्लाक मुख्यालय तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
साथ ही नंदा गौरा योजना व मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना को ऑनलाइन पोर्टल में लाने के लिए शीघ्र कार्यवाही कर 10 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बजट अभाव के कारण नंदा गौरा योजना में जिन बालिकाओं को 12वीं पास होने पर कन्या धन का लाभ नही मिल पाया है, उसमें अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र वित्त विभाग को वर्ष 2020-21 व 2021-22 की डिमांड भेजें ताकि शीघ्र बजट स्वीकृत कराकर कन्या धन का लाभ दिया जाएगा।