हरिद्वार। उत्तराखंड में बारिश के बीच प्रकृति भी कहर बरपा रही है। पहाड़ों में बादल फटने, आकाशीय बिजली गिरने, भूस्खलन आदि की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं।
ऐसी ही एक घटना में हरिद्वार हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड के पास दीवार के गिरने से मलबा आ गया है। बारिश के कारण से हर की पैड़ी की दीवार ध्वस्त हुई। जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद शासन प्रशासन एकदम मुस्तैद हो गया।
कोरोना के कारण कांवड़ यात्रा, सोमवती अमावस्या आदि अवसरों पर गंगा के घाट सूने रहे हैं और 2021 में कुंभ का बड़ा आयोजन भी कोरोना की गति पर निर्भर है।
बताया जा रहा है कि हर की पैड़ी पर सड़क पर खुदी हुई भूमिगत विद्युत लाइन मे पानी रीसने से यह घटना हुई है। हर की पैड़ी की दीवार का एक हिस्सा गिरा है। बाकी सब कुछ सामान्य है। हर की पोड़ी पर स्नान, अस्थि प्रवाह आदि कार्य सामान्य रूप से हो रहे हैं।
आज बारिश की स्थित
राज्य के जनपदों से ली गई सूचना के अनुसार कुमाऊं तथा गढ़वाल के जनपदों में सामान्य वर्षा हो रही है।
चार धाम मार्गों की स्थिति निम्नवत है।
- बद्रीनाथ राजमार्ग टिहरी में तोता घाटी पर बंद है तथा चमोली में नंदप्रयाग के पास हिलेरीपार्क
- पिथौरागढ़ में हुई टांगा गांव में भूस्खलन की घटना में राहत बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ की एक टीम तथा थाना मुनस्यारी से पुलिस बल टांगा गांव पहुंच गया है।
- sdrf की दूसरी टीम एवं ndrf की दूसरी टीम भी रास्ते में हैं।
- एन एच 58 मार्ग लामबगड़ चमोली साफ है और असकोट जौलजीवी मार्ग भी
- NH- 58 साफ है लखनपुर तक ।
पीपली-जौलजीबी मार्ग पैटीनाला और गुरजीगाड में अवरुद्ध हो गया है।