नवीमुम्बई. नवीमुम्बई के रामलीला मैदान में शुक्रवार को कौथिग 2020 का रंगारंग उद्घाटन समाज के कई प्रमुख गणमान्यों की उपस्थिति में हुआ.
उद्घाटन अवसर पर नवीमुम्बई के महापौर जयवंत सुतार, भवन निर्माता श्री माधवानंद भट्ट, उद्योगपति श्री सुरेश राणा, श्री महेश राजपूत, श्री गिरवीर नेगी, श्री नरेंद्र जोशी, श्री सुधीर रावत, कौथिग फाउंडेशन के संस्थापक डा. योगेश्वर शर्मा, अध्यक्ष श्री हीरा सिंह भाकुनी, श्री नरेंद्र जांगपानी, श्री चामूसिंह राणा, कर्नल रामदत्त जोशी, कार्याध्यक्ष श्री सुशील कुमार जोशी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
कौथिग में आए अतिथियों का स्वागत कौथिग फाउंडेशन के महासचिव तरुण चौहान, टीम कौथिग के मनोज भट्ट, महिपाल नेगी, रूपलाल, जगजीवन कन्याल, बलवन्त पवार, लक्ष्मण नेगी, विनोद भट्ट, दीपक भट्ट, दिनेश बिष्ट, महेंद्र मेहरा, रणजीत बिष्ट व गोविंद आर्य ने किया. कौथिग
फाउंडेशन के संयोजक श्री केशरसिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों और कौथिग में आए मेलार्थियों का आभार प्रकट करते हुए लगातार 2 फरवरी तक भारी संख्या में कौथिग के आयोजन को सफल बनाने की अपील की.
माँ नंदा की शोभायात्रा से हुई कौथिग की शुरुआत
कौथिग की शुरुआत माँ नंदा की शोभायात्रा से हुई. शोभायात्रा प्रवासियों की भावना का प्रतीक उत्तराखंड भवन वाशी से निकाली गई. शोभायात्रा में उत्तराखंड के लोक कलाकार, छलिया दल, महिला भजन मंडलियां व उत्तराखण्डी परिधान में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं.
लोहाघाट से आये कलाकारों ने की मां भगवती की स्तुति कौथिग की पहली रंगारंग संध्या की शुरुआत लोहाघाट से आये सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने मां भगवती की स्तुति से की. मंच पर टिहरी से आईं गायिकी ऊषा पांडे ने मन भरमेगी…गीत गाया. कौथिग की पहली शाम में उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा देवी देवताओं की भक्ति स्तुति के गीतों में माहौल भक्ति भाव मे डूब गया.