नवीमुंबई. प्रवासी उत्तराखंडियों के सामाजिक सांस्कृतिक संगठन कौथिग फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को उत्तराखण्ड महिला सम्मान पद यात्रा निकाली गई. नवीमुंबई के नेरुल से उत्तराखण्ड महिला सम्मान पद यात्रा की शुरुआत हुई, जिसका समापन उत्तराखंड भवन (वाशी) में दिल्ली दंगे में मारे गए उत्तराखंड के नौजवान दिलबर नेगी व अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि देकर किया गया.
उत्तराखण्ड महिला सम्मान पद यात्रा बारे में कौथिग फाउंडेशन मुंबई के संयोजक केशर सिंह बिष्ट ने कहा कि ज़िंदगी कभी इस ख़याल में भी जी ली जाए कि हमसे इतर भी कोई हमसे ज़्यादा संघर्षरत था और संघर्षरत है. इसलिए हमने पहाड़ की उन नारियों के सम्मान में अभिव्यक्ति के रूप में यह 2 किमी की पदयात्रा की. महिलाओं और पुरुषों की यह 2 किलोमीटर पद यात्रा के बाद दिल्ली दंगे में मारे गए दिलबर नेगी व अन्य मृतकों को मुंबई के प्रवासियों ने श्रद्धांजलि दी.