केदारनाथ. उत्तराखंड के प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गए. केदारनाथ के कपाट प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न में विधि-विधान से खुले और कपाट खुलने के पश्चात प्रथम पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से संपन्न की गयी.
केदारनांथ मंदिर को ऋषिकेश के दानीदाता के सहयोग से भव्य रूप से 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. कोरोना वायरस के कारण सीमित संख्या में देवस्थानम बोर्ड एवं प्रशासन-पुलिस सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े चुनिंदा लोग केदारनाथ के कपाट खुलने के साक्षी बने. कोरोना वायरस के बीच इस बार लाकडाउन के कारण यहां भीड़भाड़ बिल्कुल नहीं थी और देवस्थानम बोर्ड बनने के बाद पहली शुरू हुई चारधाम यात्रा में यहां लाकडाउन तक सिर्फ पूजा अर्चना होगी. केदारनाथ के बाद 15 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे.
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
आज मेष लग्न में पूरे विधि विधान के साथ 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने कहा कि आपका मनोरथ पूर्ण हो, बाबा केदार का आशीष सभी पर बना रहे, ऐसी मैं भगवान केदारनाथ से कामना करता हूं. कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में हम बाबा केदार की आराधना घर में रह कर ही करें, सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य अनुपालन करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें.