देहरादून. केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के कार्यों को केंद्र की मंजूरी प्राप्त हो गई है. एक नवंबर से शुरू होने वाले इस दूसरे चरण में 117 करोड़ रुपए खर्च होंगे. दूसरे चरण के कार्य सीएसआर फंड से किए जाएंगे. इसमें आईओसी, ओएनजीसी, पावर फाइनेंस कारपोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन का योगदान है. ब्रह्म कमल वाटिका का स्थान चिन्हित हो गया है. इन विकास कार्यों से बड़ी संख्या में रोजगार के रास्ते खुलेंगे.