नवी मुंबई. उत्तराखंड भवन में आयोजित उत्तराखंडी चौपाल (Uttarakhandi Chaupal) की चिंतन मनन बैठक में विचारों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड सरकार के पूर्व औद्योगिक सलाहकार व उद्योगपति के. एस. पंवार जी (industrialist K. s. Panwar ji) ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार के अलावा हम प्रवासियों को भी राज्य के प्रति यह भावना रखनी होगी कि हम अपने राज्य, गांव और क्षेत्र के लिए क्या कर सकते हैं.
उद्योगपति के. एस. पंवार ने कहा कि राज्य में होम स्टे की अपार संभावनाएं हैं और इससे जहां राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं वहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम रिटायरमेंट के बाद या अपनी सेविंग का कुछ हिस्सा अपने गांव के नजदीकी बैंक में रखेंगे तो यह भी वहां के आर्थिक विकास में मददगार होगा.
पंवार जी ने कहा कि कई बार गांव के बैंक में पैसे नहीं होने के कारण गांव के लोगों को पैसे मिलने में दिक्कतें आती हैं. अगर हम अपनी जमा का कुछ अंश अपने गांव के निकटवर्ती बैंक में रखें तो इससे बैंक और गांव वालों को भी आसानी से बैंक में पैसे उपलब्ध हो सकेंगे. पूर्व औद्योगिक सलाहकार व उद्योगपति के. एस. पंवार जी ने चौपाल के आयोजन के लिए संयोजक मनोज भट व उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि राज्य के लिए प्रवासियों द्वारा चिंतन की यह पहल सराहनीय है.