हल्द्वानी। केजरीवाल जी के समर्थन में हल्द्वानी की जनता हज़ारों की तादाद में सड़कों पर आई।
देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय दलों को सत्ता से उखाड़ फेंकने वाले अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जनता की नब्ज को पकड़ने की पूरी कोशिश में हैं। जो उत्तराखण्डियों के नेता 20 साल में भी पहाड़ की जनता की नब्ज नहीं पकड़ पाए हैं, वहीं केजरीवाल उन मुद्दों को लेकर कांग्रेस भाजपा से आगे निकल गए हैं।
आज हल्द्वानी में केजरीवाल ने और लुभावनी घोषणाओं से जहां पहाड़ के लोगों को उम्मीद दिखा दी है, वहीं उत्तराखंड चुनाव के लिये मुद्दे भी सेट कर दिए हैं। केजरीवाल 300 यूनिट फ्री बिजली, उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा के बाद आज उत्तराखंड के हर घर यह गारंटी देने का ऐलान किया है।
👉 हर घर को मिलेगा रोजगार
👉 छः महीने में एक लाख सरकारी नौकरी
👉 रोजगार मिलने तक हर महीने ₹5000 का भत्ता
👉 नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण
👉 युवाओं के लिए अलग से जॉब पोर्टल बनाया जाएगा
👉 अलग से रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा