हरिद्वार. आज तक आपने देश के करोड़ों हिंदू धर्मावलंवियों के आराध्य भगवान प्रभु श्री राम के नारे “जय श्री राम” का राजनीतिक इस्तेमाल करते देखा होगा. लेकिन अब उत्तराखंड वासियों को फ्री में भगवान प्रभु श्री राम के दर्शन कराने का ऐलान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने तीर्थनगरी हरिद्वार (Haridwar) से किया है.
अगर आगामी चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तराखंड में भी तीर्थ यात्रा योजना शुरू होगी और यहां के हिंदू धर्मावलंवियों को अयोध्या में उनके आराध्य भगवान प्रभु श्री राम के दर्शन फ्री में कराए जाएंगे. कल रविवार को अपने उत्तराखंड दौरे में आप के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह ऐलान किया है. केजरीवाल आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में उत्तराखंड में 21 सालों से उत्तराखंड में बारी बारी से चल रही भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के राजपाट को उखाड़ने व तीसरा विकल्प बनने की तैयार में जुटे हैं.
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं आम आदमी पार्टी के नेताओं के दौरे उत्तराखंड में तेज हो गए हैं और लोक लुभावनी गारंटियों के ऐलान लगातार किए जा रहे हैं. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने तीर्थस्थल हरिद्वार में भव्य रोड शो कर अपनी ताकत का अहसास कराया. इस दौरान हिंदुओं के तीर्थ से उत्तराखंडवासियों को प्रभु श्री राम से मिलाने के अलावा, सिख धर्मियों को फ्री में करतारपुर की यात्रा कराने और मुस्लिमों को फ्री में अजमेर शरीफ की यात्रा कराने का ऐलान किया.
केजरीवाल के रोड शो में हजारों की संख्या में उमड़ रही भीड़ आगामी चुनाव में मैदानी क्षेत्रों में आप की उम्मीदें बढ़ा रही है और यही कारण है कि आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर हमलावर है. केजरीवाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद इन दोनों पाटिर्यों ने सिर्फ उत्तराखंड की जनता को लूटने के सिवा और कुछ नहीं किया है. केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा कहती है कांग्रेस का स्टिंग हमारे पास है, वहीं कांग्रेस कहती है भाजपा का हमारे पास! केजरीवाल ने कहा, जब दोनों के पास स्टिंग हैं और आपकी सरकारें बारी बारी से रही हैं तो कार्रवाई क्यूं नहीं करते?
केजरीवाल ने कहा कि हम उत्तराखंड के आम आदमी को कुछ देने के मकसद से वादे कर रहे हैं. छोटे छोटे और एक एक प्वांइट के ऐलान भी इसलिए कर रहे हैं कि जनता यह याद रखे और हमारी सरकार बने तो वादे पूरे करने हमारी गर्दन पकड़ सके. केजरीवाल ने कहा हम स्कूल बनाएंगे, अच्छी सड़कें बनाएंगे, रोजगार देंग, अस्पताल बनाएंगे, जिससे उत्तराखंड के आम आदमी का भला हो. साथ ही कहा कि चुनाव से पहले समग्र रोडमैप भी जनता के समक्ष रखेंगे.
केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता से आह्वान किया कि 2022 में सिर्फ एक मौका आम आदमी पार्टी को दें, हम उत्तराखंड में ऐसी सरकार देंगे कि लोग दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी इन राष्ट्रीय दलों भाजपा और कांग्रेस को हमेशा के लिए भूल जाएंगे. इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने फिर दोहराया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर देवस्थानम बोर्ड भंग किया जाएगा.
बता दें कि इससे एक दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने उत्तरकाशी में पार्टी को मजबूत करने के लिए दौरा किया और कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) के गंगोत्री से चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में उस वर्ग को साथ लेने में जुटी है तो बड़ी पार्टियों की नजर में उपेक्षित रहा है. इसी रणनीति के तहत ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए भी हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणाएं की.
- ऑटो-चालकों के लिए Faceless सिस्टम बनाया जाएगा, रिश्वतखोरी को बंद करेंगे.
- किसी चालक का एक्सीडेंट होता है तो सारे इलाज का खर्च सरकार देगी.
- दिल्ली की तर्ज पर फिटनेस फीस को खत्म करेंगे.
- ऑटो-चालकों के लिए ऑफिसियल पार्किंग बनाई जाएगी.