हलद्वानी. भाजपा द्वारा 15 लाख रुपए प्रत्येक के खाते में देने का भाषण भले जुमला रहा हो, लेकिन उत्तराखंड में अगर 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनती है तो 5 महिलाओं वाले परिवार को 60000 रुपए साल में और 5 साल में 3 लाख रुपए तक मिलने की गारंटी केजरीवाल ने दी है. परिवार में 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की संख्या जितनी हो प्रत्येक को अलग अलग 1000-1000 रुपए हर महीने आम आदमी सरकार देगी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उत्तराखंड की महिला वोटरों को लुभाने का बड़ा दांव चल कर सभी पार्टियों को चित्त कर दिया है. केजरीवाल ने आज उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की चौथी गारंटी में उत्तराखंड की महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह उनके खाते में दिए जाएंगे.
केजरीवाल ने कहा कि यह राशि परिवार की 18 साल से अधिक उम्र की सभी बेटियों, महिलाओं को मिलेगी. यदि किसी परिवार में 5 महिलाएं 18 साल से अधिक उम्र की हैं तो 1000-1000 प्रत्येक को मिलेंगे और इस तरह 5000 एक परिवार को मिलेंगे. अगर में परिवार में 5 महिलाएं हैं तो 60000 रुपए हर परिवार को मिलेंगे. 5 साल में आम आदमी की सरकार रहते 3 लाख रुपए एक परिवार को मिल सकेंगे. केजरीवाल ने कहा कि महंगाई के दौर में प्रत्येक महिला के हाथ में कुछ न कुछ राशि हो, यह सभी माता बहनें चाहती हैं.
केजरीवाल ने कहा कि जैसे किसी बुजुर्ग महिला के घर उनकी बेटी आती है तो वह बुजुर्ग महिला चाहती है कि अपनी बेटी के हाथ में 100 रुपए रखे, जिसके लिए उन्हें घर के पुरुषों पर निर्भर रहना पढ़ता है, लेकिन यदि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो यह महिलाओं का यह टेंशन खत्म हो जाएगा और हर महीने उन्हें सरकार 1000 रुपए देगी.
केजरीवाल ने भाजपा कांग्रेस पर भी जमकर वार किया और कहा कि ये लोग शाम से चिल्लाना शुरू कर देंगे कि केजरीवाल यह पैसा कहां से देगा? केजरीवाल ने कहा, जो यह पूछेंगे उन्हें बता देना कि यह पैसा जो नेता अफसर कमीशन आदि के जरिए स्विस बैंकों में जमा कर रहे हैं, केजरीवाल उस कमीशन भ्रष्टाचार को बंद कर उत्तराखंड की महिलाओं को यह पैसा देगा. इससे पूर्व केजरीवाल ने राज्य में फ्री बिजली, युवाओं को रोजगार और फ्री तीर्थ यात्रा की गारंटी की बात कही.