घुत्तू. खतलिंग पर्यटन विकास मण्डल भिलंगना द्वारा आयोजित खतलिंग विकास मेले में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सिरकत की. इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह, प्रमुख भिलंगना बसुमती घनाता सहित कई गणमान्य उनस्थित रहे. टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के घुत्तु में आयोजित खतलिंग पर्यटन विकास मेले का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसे राजकीय मेला घोषित करने का ऐलान किया. इसके अलावा, करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया.
राज्य योजना के तहत चंबा-मसूरी-चोपडियाल गांव पंचायत भवन से मरखापानी होते हुए चोपडियाल गांव बड़ा तक 2.30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मोटर मार्ग, लाटा से दुध्याडी देवी मंदिर, पौनाड़ा तक 1.33 करोड रुपए की लागत से बनने वाले मोटर मार्ग, भिलंगना विकासखंड में 38.43 लाख रुपए की लागत से निर्मित मैगाधार, भेटी, जमोलना, पोखार मोटर मार्ग तथा ग्राम सटियाला से ग्राम गवाणा मल्ला तक 11.74 लाख रुपए की लागत से मोटर मार्ग का शिलान्यास किया.
घनसाली में लोक निर्माण विभाग का अतिथि गृह बनेगा
इसके अलावा, राज्य नाबार्ड सेक्टर के तहत ग्राम सभा दोणी वल्ली में हुवाण तोक से कुआं तोक तक लघु सिंचाई विभाग की 17.4 लाख रुपए की लागत से बनने वाली योजना, 17.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली श्रीकोट योजना, ग्राम सभा समणग में 18.50 लाख रुपए की डेंट योजना तथा ग्राम सभा गहड़ में 30 लाख रुपए की नया सेरा तोक योजना का लोकार्पण किया. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस दौरान घनसाली में लोक निर्माण विभाग का अतिथि गृह बनाने तथा सहस्त्रताल, खतलिंग ग्लेशियर को पर्यटन मानचित्र पर अंकित करने की भी घोषणा की.
घनसाली-घुत्तु-पंवाली- त्रिजुगी नारायण मोटर मार्ग पर होगा काम
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने तीर्थाटन व पर्यटन की दृष्टि से घनसाली-घुत्तु-पंवाली- त्रिजुगी नारायण मोटर मार्ग के निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे चार धाम यात्रा की दूरी कम होगी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कई सड़क, सिंचाई योजनाओं का शुभारंभ कर बहु आयामी विकास की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टिहरी झील परिक्षेत्र का सुनियोजित विकास के साथ वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाया जायेगा.
विधायक शक्तिलाल शाह ने किया विकास योजनाओं का जिक्र
विधायक शक्तिलाल ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के साथ क्षेत्र के विकास की योजनाओं का जिक्र किया. इस अवसर पर भिलंगना ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घनाता ने अथितियों का आभार प्रकट किया. विशेष आमंत्रित अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्वतीय लोक विकास समिति व वाणिज्य उद्योग मंत्रालय के मीडिया सलाहकार सूर्यप्रकाश सेमवाल के पांचवा धाम खतलिंग पर केंद्रित हिम उतरायणी स्मारिका का विमोचन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा किया गया.
किशन महिपाल के गीतों पर झूमे लोग
इस अवसर प्रसिद्ध लोक कलाकार किशन महिपाल की टीम ने लोक गीतों से लोगों का मन मोह लिया. घुत्तू इंटर कालेज में आयोजित इस विकास मेले में राष्ट्रीय पुरस्कार से समानित उद्योगपति वीरेंद्र सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत, पलायन आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली, डॉ. सुरेशा नंद बसलियाल, तेजराम सेमवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अनु. मोर्चा के दर्शनलाल आर्य, भाजयुमो जिला अध्यक्ष परमबीर पंवार, भाजपा अनु. मोर्चा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुजवान, कांग्रेस नेता शुरबीर लाल, ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र गुसाईं, कनिष्ठ प्रमुख चंद्र मोहन नौटियाल, जय बीर मिंया, कर्ण सिंह घनाता, आनद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवान, गिरीश नौटियाल, कमलेश्वर कंस्वाल, राम कुमार कठैत, प्रेम लाल त्रिकोटिया, हरीश बसलियाल, विध्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष बच्ची राम तिवाड़ी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय उनियाल, नित्या नंद कोठियाल, कार्यक्रम संयोजक भजन सिंह रावत, मेला अध्यक्ष शिव सिंह रौथान सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
सोहनलाल खंडेवाल ने भेंट किए स्मृति चिन्ह
इस अवसर पर भाजपा टिहरी के जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल खंडेवाल ने मुख्य अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किये. सोहनलाल खंडेवाल ने इस मेले में उपस्थित माननीय विधायक शक्तिलाल शाह एवं भिलंगना ब्लाक के ब्लाक प्रमुख श्रीमती बासुमति घणाता एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों का तथा खतलिंग पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष चंद्र कंडारी एवं भिलंग घाटी की सम्मानित जनता का आभार प्रकट किया है.