घनसाली. पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह द्वारा घनसाली विधानसभा की बुनियादी समस्याओं के लिये चलाया जा रहा धरना/आंदोलन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक श्री बलबीर सिंह नेगी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री राकेश राणा धरना स्थल पर पहुंचे. इस अवसर पर यहां पहुंचे सभी नेताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों की घोर निंदा और विरोध किया.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने आज घनसाली में पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन में शिरकत करते हुए यहां गांव गांव से आए कांग्रेस समर्थकों को संबोधित किया. वनाधिकार आंदोलन के संयोजक श्री किशोर उपाध्याय ने घनसाली की जनसमस्याओं को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह वह क्षेत्र है जहां उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी ने जन्म लिया. जिनकी बदौलत उत्तराखंड राज्य बना और जाे प्रधान भी नहीं बनते, उन्हें आज राज्य की विधानसभा में जाने का अवसर मिला है.
श्री उपाध्याय ने कहा कि यह भाजपा सरकार की नाकामी का सबूत है कि उत्तराखंड के गांधी की जन्मस्थली घनसाली क्षेत्र में आज राज्य निर्माण के 20 साल बाद भी हमें धरना आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा रहा है. उपाध्याय ने कहा कि ऐसे हालातों में राज्य को बचाने की जिम्मेदारी भी अब घनसाली और टिहरी जनपद की है.
उन्होंने क्षेत्र की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस आंदोलन को जन जन तक पहुंचाना होगा. उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण हमारे हक हकूकों की रक्षा करने और राज्य में एक नई कार्य संस्कृति की जरूरत के लिए किया गया था, लेकिन इस सरकार की कार्य संस्कृति का यह प्रत्यक्ष प्रमाण है कि बड़ोनी जी की धरती में कोई नेता तीन दिन से धरने पर बैठा है और सरकार व उनके अधिकारी गहरी नींद सो रखे हैं.
पूर्व प्रमुख श्री विजय गुनसोला ने जन सुविधाओं और स्वरोजगार पर आंदोलन को तेज करने पर बल दिया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री अरुणोदय सिंह नेगी ने युवाओं से आंदोलन में बढ़कर उतरने का आह्वान किया.
इस अवसर पर भिलंगना के ब्लॉक अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद जोशी, बाल गंगा के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश रतूड़ी, पूर्व अध्यक्ष श्री करण सिंह बिष्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख श्री पूरव सिंह पंवार, श्री अब्बल सिंह रावत, श्री जसबीर सिंह नेगी, श्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश लाल, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला श्रीमती ममता पंवार, सभासद श्री शिवेंद्र रतूड़ी, डा. नरेंद्र डंगवाल, अनु. जाति विभाग के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र, श्री नित्यानंद कोठियाल, श्री पूरब सिंह रावत, श्री सोहन लाल परोपकारी, श्री यशवंत सिंह गुसांईं, श्री दिनेश पैन्यूली, श्री अजय कुमार, श्री हरीश रावत, श्री धनवीर सिंह बिष्ट, श्री अरुण टम्टा, श्री अजय शाह, श्री शान्ति लाल शाह, श्री संजय शाह, श्री संजय चौधरी, श्री दीपक शाह, श्री लक्ष्मण आर्य, श्री पारेश्वर, श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री सुरेंद्र शाह, श्री गोविंद लाल शाह, श्री अक्षित रावत, श्री सोहन चौधरी, श्री विजय शाह, श्री गोविंद कुण्डी, श्री मदन रूढ़ियाल, श्री राहुल शाह श्री नितेश शाह आदि कई लोग मौजूद थे.